महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 'बुलडोजर कार्रवाई' के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है और यह वास्तव में भाजपा सरकार को आईना दिखाने जैसा है, खासकर उत्तर प्रदेश में। देश भर में भाजपा सरकारों द्वारा की जा रही अत्यधिक मनमानी कार्रवाई, चाहे वह उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश, गैरकानूनी है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। आपको दोषियों को दंडित करना चाहिए। लेकिन मनमाने ढंग से घरों को तोड़ना और ज्यादातर समाज को बांटना अनुचित है, बुलडोजर न्याय जैसी कोई चीज नहीं है। संविधान है, कानून का राज है और इस देश में यही चलेगा।
#watch | Kolhapur, Maharashtra: On the Supreme Court's decision regarding 'bulldozer action', Congress leader Supriya Shrinate says, "The Supreme Court has today given its judgment and this is actually showing the mirror as far as the BJP government, especially in Uttar Pradesh… pic.twitter.com/BSxNYtK6Pk
— ANI (@ANI) November 13, 2024