Firecracker Blast on Scooter: दिवाली के दिन पूरे देश में जश्न और उत्साह का माहौल है, तो वहीं दूसरी ओर देश के अलग-अलग शहरों से दर्दनाक हादसे से जुड़ी खबरें भी सामने आ रही है। आंध्रप्रदेश के एलुरु शहर में स्कूटर पर पटाखों के थैले में अचानक विस्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आने से स्कूटर सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में 6 अन्य लोग भी घायल हो गए।
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, हादसे की भयावहता देखकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय युवक पटाखों की थैली स्कूटी पर लेकर सड़क पर खड़े लोगों के पास से गुजर रहा था। इस दौरान स्कूटी का टायर एक गड्ढे के अंदर से होकर निकलता है, इससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ जाता है और पटाखों की थैली नीचे गिर जाती है।
ये भी पढ़ेंः जयपुर में चलती कार बनी आग का गोला, बिना ड्राइवर के 100 मीटर दौड़ी, 7 लोगों ने ऐसे बचाई जान
ऐसे हुआ ब्लास्ट
पटाखों से भरा थैला जैसे ही नीचे गिरता है, उसमें जोर से विस्फोट होता है, इससे स्कूटी पर सवार युवक के साथ-साथ आसपास खड़े लोग भी मारे जाते हैं। इस हादसे में स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है, जबकि 6 अन्य लोग इस हादसे में घायल हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर कानपुर में सिलेंडर में विस्फोट, पति-पत्नी की मौत; कई वाहन चकनाचूर
हादसे के बाद मची चीख पुकार
हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई और वहां मौजूद लोग घायलों की मदद के लिए दौड़े। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को भी हाॅस्पिटल भेजा गया। हादसे के बाद से इलाके में मातम का माहौल है।