Black Hornet Nano Drone: जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ किसी से छिपी नहीं है। बॉर्डर के रास्ते जम्मू कश्मीर में घुसे आतंकी घाटी के ऊंचे पहाड़ों और घनें जंगलों में छिप जाते हैं। इन्हें ढूंढना सुरक्षा बलों के लिए भी आसान नहीं होता। सर्च ऑपरेशन के दौरान अक्सर आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ की खबरें सामने आती हैं। मगर अब आतंकियों का पता लगाने के लिए भारतीय सेना के बेड़े में ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन की एंट्री हो गई है।
16 cm का ड्रोन
ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन महज 16 सेंटीमीटर की है, जिसका वजन 33 ग्राम बताया जा रहा है। यह ड्रोन बिना आवाज किए संकरी जगहों में घुसकर आतंकियों का पता लगा सकता है। ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन पलक झपकते ही दुश्मन का खात्मा करने की ताकत रखता है।
यह भी पढ़ें- Elon Musk को मिला महाकुंभ का न्योता, OYO के CEO ने बताया मस्क का रिएक्शन
गेम चेंजर होगा ड्रोन
ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन की मदद से सुरक्षाबल दुश्मनों की हरकत पर पैनी नजर रख सकते हैं। इस ड्रोन की एंट्री से सुरक्षाबलों की ताकत भी दोगुनी हो गई है। यह ड्रोन गेम चेंजर साबित हो सकता है। बता दें कि इस तरह के छोटे ड्रोन्स न सिर्फ जोखिम को कम करते हैं बल्कि ऑपरेशन के सफल होने की संभावना भी काफी हद तक बढ़ा देते हैं।
1. Black Hornet 3 nano-drone’u
33 gramın altında, sessizce uçuyor ve askerlere gerçek zamanlı savaş alanı verileri sunuyor. Teledyne FLIR’den. pic.twitter.com/QmKRCVRVk6
— İnternetten Verim Alma Rehberi (@KaliteliKullan) November 7, 2024
खिलौने जैसे ड्रोन से खतरा
सूत्रों की मानें तो इस ड्रोन का साइज चिड़िया से भी छोटा है। ऐसे में दुश्मन के लिए इसे पहचान पाना काफी मुश्किल है। बेशक यह ड्रोन किसी खिलौने जैसा दिखता है लेकिन इसके नाम से ही पता चलता है कि यह दुश्मन के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
ड्रोन में लगे हैं 2 कैमरे
ब्लैक हॉरनेट नैनो ड्रोन हथेली से भी छोटा है। 33 ग्राम का यह ड्रोन किसी भी कोने से दुश्मन को ढूंढ निकालने की ताकत रखता है। इस ड्रोन में 2 कैमरे लगे हैं, जिससे ड्रोन की मूवमेंट को सुरक्षाबल आसानी से देख सकेंगे। इन कैमरों की मदद से सुरक्षा बलों को आतंकियों की सटीक लोकेशन का पता चल सकता है।
यह भी पढ़ें- गोवा के CM प्रमोद सावंत के मुरीद हुए केजरीवाल के विधायक, जानें क्यों बांधे तारीफों के पुल