BJP Question To Opposition: भाजपा ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर बड़ा आरोप लगाते हुए सवाल पूछा है। भाजपा ने पूछा है कि मोहब्बत की दुकान से सनातन धर्म के खिलाफ नफरत क्यों बेची जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर ये सवाल पूछा है।
जेपी नड्डा ने पूछा कि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या संविधान किसी भी धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कहने का अधिकार देता है? उन्होंने I.N.D.I.A पर वोट बैंक की राजनीति के लिए सनातन धर्म को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
जेपी नड्डा ने ये भी दावा किया कि सनातन धर्म पर हमला करना कांग्रेस और विपक्षी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष दलों के गठबंधन को जवाब देना चाहिए कि सनातन धर्म के खिलाफ नफरत, मोहब्बत के दुकान से क्यों बेची जा रही है, क्या ये मेगा मॉल सिर्फ सत्ता के लिए है।
I.N.D.I Alliance की मुम्बई बैठक के दो दिन बाद उदयनिधि स्टालिन का बयान आना, फिर प्रियांक खड़गे का सनातन पर आघात और आज DMK के मंत्री द्वारा ये स्वीकार करना कि I.N.D.I Alliance का गठन ही सनातन धर्म के विरोध में किया गया था, यह सोनिया गांधी, राहुल और कांग्रेस की एक सोची समझी रणनीति…
---विज्ञापन---— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) September 12, 2023
रविशंकर प्रसाद बोले- देश की संस्कृति और विरासत को रोज हो रहा अपमान
इससे पहले, मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की ओर से देश की संस्कृति और विरासत का रोज अपमान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता रामचरितमानस का अपमान कर रहे हैं और सोनिया गांधी जैसी नेता इस पर चुप हैं, कई विपक्षी पार्टियां इस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम विरासत के साथ-साथ विकास की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के लोग सनातन धर्म का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने भी सनातन धर्म के अपमान को लेकर विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ‘घमंडिया’ गठबंधन को जानकारी होनी चाहिए कि भारत पर कई सालों तक शासन के बावजूद आक्रमणकारी सनातन धर्म को नहीं मिटा सके।