---विज्ञापन---

देश

भाजपा सांसद सुंधाशु त्रिवेदी पर कांग्रेस नेता ने किया पलटवार, बोले- 1 घंटे में कर देंगे ठीक

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवाद अब नमाजवाद में बदल चुका है। सुधांशु के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार किया है। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ''आपके विचारधारा के लोग समाजवाद पर बयान दे रहे हैं। आप समाजवाद को क्यों हटाना चाहते हो?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jun 30, 2025 19:26
Waqf Law, BJP MP Sudhanshu Trivedi, Congress, MP Imran Masood, Latest News, BJP, वक्फ कानून, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, कांग्रेस, सांसद इमरान मसूद, ताजा खबर, बीजेपी
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सुधांशु त्रिवेदी पर किया पलटवार

वक्फ कानून के विरोध में रविवार को बिहार के पटना स्थित गांधी मैदान में विरोध प्रदर्शन किया गया था। इसे लेकर सोमवार को भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवाद अब नमाजवाद में बदल चुका है। सुधांशु के बयान पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने पलटवार किया है।

सुधांशु त्रिवेदी मुसलमान हो गए क्या?

इमरान मसूद ने कहा, ” ऐसा है सुधांशु त्रिवेदी बहुत ज्ञानी आदमी हैं और वो अंतरयामी भी हैं। इतना ज्ञानी व्यक्ति क्या बोल दे? और क्या शब्दों का जाल बुन दे? अगर कुरान पढ़ लिया तो क्या मुसलमान हो गए। कुरान में असल में क्या लिखा उन्हें मालूम है।? दरअसल इस्लाम में सबसे पहला वक्फ हमाने नबी ने किया था। वक्फ फरीजा है मुसलमान के लिए। जो मुसलमान जिस हैसियत का है उस हिसाब से वक्फ करता है।

---विज्ञापन---

वक्फ की संपत्ति हड़पना चाहती है भाजपा

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “वे वक्फ की संपत्ति हड़पना चाहते हैं बस। इसीलिए नया कानून लेकर आए। जिस पर ये इतना बिलबिला रहे हैं। इस पर तो मैंने दो महीने पहले कहा था कि हमारी सरकार आ गई तो हम 1 घंटे में ठीक कर देंगे। जो आपने असंवैधानिक काम किया है उसे 1 घंटे में ठीक ही कर देंगे। कोई चिंता की बात नहीं है। आपने जो संविधान को रौंदा है और बाबा साहेब के सपनों को आप रौंद रहे हो।”


90 प्रतिशत लोग गुलामी करे, ये आपकी मानसिकता है

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, ”आपके विचारधारा के लोग समाजवाद पर बयान दे रहे हैं। आप समाजवाद को क्यों हटाना चाहते हो? क्योंकि आप समानता का दर्जा देना नहीं चाहते। आप आदिवासियों, दलितों और पिछड़े समूहों को दबाना चाहते हो। आप 10 बनाम 90 करना चाहते हैं। यानी 10 प्रतिशत लोग शासन करें और 90 प्रतिशत लोग गुलामी करे, ये आपकी मानसिकता है।”

First published on: Jun 30, 2025 06:40 PM

संबंधित खबरें