Ramesh Bidhuri Video: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को लेकर असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है। बिधूड़ी ने कहा ‘ओए…, ओए उग्रवादी, ओ उग्रवादी, बीच में मत बोल, यह आतंकवादी है, यह मुल्ला है, मैं इसे बाहर देखूंगा’।
विपक्ष ने भाजपा नेता के बयान पर साधा निशाना
लोकसभा में उनके घटिया शब्दों को सुनकर पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन जिस तरह मुस्कुराए उसे विपक्षी पार्टियों ने बड़ी गंभीरता से लिया है। आम आदमी पार्टी ने भाजपा नेता के विवादित बयान पर हमला बोला है। चंद्रयान-3 की सफलता पर बहस के दौरान रमेश बिधूड़ी ने आपत्तिजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया। बहराल इस विवादित बयान पर बीजेपी समर्थकों ने तो चुप्पी साध ली है। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बिधूड़ी के भाषण का एक हिस्सा शेयर करते हुए लिखा कि अब कोई शर्म नहीं बची है।
Mullah
Aatankwadi
Katwa
UgrawadiFilthy language used by a BJP parliamentarian for fellow MP from BSP @KDanishAli . No shame left. This is sickening.
Will speaker LS take note and take action?
pic.twitter.com/Bw8VNyA3JM---विज्ञापन---— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) September 22, 2023
वहीं तृणमूल कांग्रेस सांसद लोकसभा (कृष्णानगर) ने ट्विटर X पर भाजपा नेता की निंदा करते हुए लिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है – अधिकांश को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता। इस मानसिकता ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं। आगे उन्होंने लिखा, क्षमा करें, लेकिन मैं इसका आह्वान कर रहा हूं। मां काली ने मेरी रीढ़ पकड़ रखी है।
Abusing Muslims, OBCs an integral part of BJP culture – most now see nothing wrong with it. @narendramodi has reduced Indian Muslims to living in such a state of fear in their own land that they grin & bear everything.
Sorry but I’m calling this out. Ma Kali holds my spine. pic.twitter.com/3NAqi5FWPy
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) September 22, 2023
दक्षिणी दिल्ली से सांसद हैं रमेश बिधूड़ी
बता दें कि रमेश बिधूड़ी दक्षिणी दिल्ली से लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं और वर्तमान में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति के अध्यक्ष हैं। वह लगातार तीन बार विधायक रहे चुके हैं। बिधूड़ी ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत एक छात्र के रूप में की, जब उन्हें शहीद भगत सिंह कॉलेज के केंद्रीय पार्षद और दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के लिए चुना गया। वहीं दानिश अली उत्तर प्रदेश के अमरोहा से बसपा का प्रतिनिधित्व करते हैं।