जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मार ली। सूचना पर पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह घटना श्रीनगर के तुलसी बाग इलाके में यह घटना हुई। गुरेज के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास पर सुसाइड कर लिया। पूर्व एमएलए ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फकीर मोहम्मद खान की आत्महत्या की क्या वजह है? इसकी जांच पुलिस कर रही है।
यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी
1132 वोटों से हारे थे फकीर मोहम्मद खान
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरेज सीट से फकीर मोहम्मद खान को चुनावी मैदान में उतारा था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी नजीर अहमद खान ने उन्हें 1132 वोटों से हराया। इस चुनाव में फकीर मोहम्मद खान को 7246 वोट और नजीर अहमद खान को 8378 मत मिले थे।
निर्दलीय रूप से बने थे विधायक
बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पूर्व विधायक की मौत की पुष्टि की। 1996 के जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मोहम्मद खान निर्दलीय विधायक चुने गए थे। उनके बाद साल 2020 में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली।
यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? CM उमर अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश