---विज्ञापन---

देश

बीजेपी नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने खुद को मारी गोली, सरकारी आवास में दी जान

भाजपा के नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास में सुसाइड कर लिया। उन्होंने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। पूर्व विधायक ने यह कदम क्यों उठाया? पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Mar 20, 2025 16:34
Faqeer Mohammad Khan
Faqeer Mohammad Khan

जम्मू कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने घर में खुद को गोली मार ली। सूचना पर पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह घटना श्रीनगर के तुलसी बाग इलाके में यह घटना हुई। गुरेज के पूर्व विधायक फकीर मोहम्मद खान ने अपने सरकारी आवास पर सुसाइड कर लिया। पूर्व एमएलए ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फकीर मोहम्मद खान की आत्महत्या की क्या वजह है? इसकी जांच पुलिस कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

1132 वोटों से हारे थे फकीर मोहम्मद खान

आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरेज सीट से फकीर मोहम्मद खान को चुनावी मैदान में उतारा था। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रत्याशी नजीर अहमद खान ने उन्हें 1132 वोटों से हराया। इस चुनाव में फकीर मोहम्मद खान को 7246 वोट और नजीर अहमद खान को 8378 मत मिले थे।

---विज्ञापन---

निर्दलीय रूप से बने थे विधायक

बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने पूर्व विधायक की मौत की पुष्टि की। 1996 के जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मोहम्मद खान निर्दलीय विधायक चुने गए थे। उनके बाद साल 2020 में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? CM उमर अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Mar 20, 2025 03:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें