---विज्ञापन---

देश

जयशंकर वाले बयान पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने, भाजपा सांसद बोले- ‘1991 का समझौता देशद्रोह…’

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एस. जयशंकर के बयान से बीजेपी और कांग्रेस एक-दूसरे पर हमलावर है। बीजेपी सांसद निश्किांत दुबे ने विदेश मंत्री के बचाव में एक एग्रीमेंट का जिक्र किया। जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस समय यह एग्रीमेंट हुआ उस समय की सरकार को कांग्रेस का समर्थन नहीं था।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 23, 2025 12:55
Jaishankar statement controversy
Jaishankar statement controversy

विदेश मंत्री एस. जयशंकर की टिप्पणी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस फिलहाल आमने-सामने है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। राहुल गांधी के आरोपों को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि कांग्रेस समर्थित सरकार के दौरान 1991 में यह समझौता किया गया था। उन्होंने राहुल गांधी पर पाखंड का आरोप लगाया। बीजेपी सांसद ने इसके साथ ही उस एग्रीमेंट का डॉक्यूमेंट्स भी शेयर किया है। जोकि भारत और पाकिस्तान के बीच समझौते से जुड़ा है।

बीजेपी सांसद ने राहुल गांधी पर उठाए सवाल

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर लिखा कि राहुल गांधी यह आपकी बनाई हुई सरकार के समय का समझौता है। साल 1991 में आपकी पार्टी की समर्थित सरकार ने यह समझौता किया था कि किसी भी आक्रमण या सेना के मूवमेंट की जानकारी का आदान-प्रदान भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से करेंगे। क्या यह समझौता देशद्रोह है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी आपको शोभा देती है क्या?

---विज्ञापन---

Latest and Breaking News on NDTV

कांग्रेस बोली- भाजपा ने गलती स्वीकारी

उनके इस बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सबसे पहले तो निशिकांत दुबे बार-बार अपनी मूर्खता का परिचय देते हैं। पूर्व पीएम राजीव गांधी ने 6 मार्च 1991 को चंद्रशेखर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। सबसे पहले तो यह संभवतः अप्रैल 1991 में हुआ समझौता है। यह समझौता शांतिकाल के लिए है। यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि शांतिकाल में दोनों देशों की सेनाओं के बीच कोई गलतफहमी न हो। जब हमने अब कार्रवाई की है, हमारे ऊपर आतंकी हमला हुआ, हमने आक्रामक तरीके से जवाब दिया है तो सबसे पहले तो निशिकांत दुबे और भाजपा यह स्वीकार कर रहे हैं कि विदेश मंत्री जयशंकर ने सूचना दी और राहुल गांधी जो कह रहे थे, वह सच था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः ATS ने दिल्ली से गिरफ्तार किया पाकिस्तानी जासूस, जानें हारून का पाकिस्तान से क्या कनेक्शन?

जयशंकर ने पाकिस्तान को सूचना दी और भाजपा खुद इसकी पुष्टि कर रही है। जिस समझौते का वह जिक्र कर रहे हैं, वह शांतिकाल का समझौता है। जयशंकर जी ने सूचना दी थी कि युद्ध जैसे हालात बनेंगे।

ये भी पढ़ेंः मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, बाल-बाल बचा कनिमोझी की अगुवाई वाला डेलीगेशन

First published on: May 23, 2025 12:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें