तमिलनाडु के करुर में 27 सितंबर को रैली भगदड़ में बीजेपी एक्टर विजय के समर्थन में उतर आई है। बीजेपी नेता अन्नामलाई ने हादसे पर बात करते हुए कहा कि यह विजय की गलती नहीं है। राज्य की पुलिस और खुफिया विभाग का काम है कि वह भीड़ का अनुमान लगाए। इसके अनुसार ही पुलिस बल को पर्याप्त रूप से तैनात करे। बता दें कि 27 सितंबर को करुर में तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के अध्यक्ष एक्टर विजय ने एक रैली आयोजित की थी, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे। रैली में भगदड़ होने से करीब 40 लोगों की मौत हो गई। इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे।
सुरक्षा पर उठाए सवाल
बीजेपी तमिलनाडु के उपाध्यक्ष ने रैली में हुई भगदड़ पर कहा कि रैली वाली जगह 5,000 लोगों को भी समायोजित करने के लिए पर्याप्त नहीं है, राज्य पुलिस का कहना है कि 500 लोग तैनात थे। हम इस पर विश्वास नहीं करते। वास्तविक जमीनी स्तर के पुलिस अधिकारी संख्या में 100 से भी कम थे। स्थानीय प्रशासन की विफलता ने इस प्रकृति की घटना में योगदान दिया है।
यह भी पढ़ें: भगदड़ के बाद एक्टर विजय का ऐलान, X पर लिखा- 20-20 लाख दूंगा, दर्द बयां करने को शब्द नहीं
7 घंटे की अनुमति क्यों दी?
करूर हादसे पर अनन्नमलाई ने कहा कि पुलिस ने विजय को 7 घंटे की अनुमति क्यों दी? इसे 2 घंटे के लिए दें। तमिलनाडु भाजपा के रूप में, हम सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। जांच पर सवाल उठाते हुए अन्नामलाई ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री एक सदस्यीय पूर्व न्यायाधीश जांच आयोग चाहते हैं और उन्होंने न्यायाधीश का चयन भी खुद किया है। यह निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है?
‘विजय को पूरा अधिकार’
बीजेपी नेता अन्नामलाई ने कहा कि विजय को तमिलनाडु में कहीं भी जाने और प्रचार करने का पूरा अधिकार है। यहां सरकार एक ईमानदार के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रही है। कहा कि करूर भाजपा की ओर से हमने प्रत्येक मृतक के लिए मुआवजे की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: ‘क्या करूं अंधा हो जाएगा बेटा, आंख में चोट लगी है’, पीड़ित ने सुनाई करूर में मची भगदड़ की आपबीती