---विज्ञापन---

देश

राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP के 3 उम्मीदवारों का ऐलान, जम्मू-कश्मीर में 24 अक्टूबर को होना है मतदान

BJP Candidates List: जम्मू-कश्मीर में राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP ने 3 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस भी 3 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. एक सीट कांग्रेस के खाते में आई है, जिस पर उम्मीदवार का ऐलान होना बाकी है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Oct 12, 2025 10:35
Jammu Kashmir Rajya Sabha Bypolls
उपचुनाव के लिए आगामी 24 अक्टूबर को मतदान होना है.

BJP Candidates List: राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 3 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. BJP ने गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को चुनावी रण में उतारा है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर की साल 2021 से खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए उपचुनाव कराए जाने हैं, जिसके लिए मतदान 24 अक्टूबर को होगा. अनुच्छेद 370 हटने और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 लागू होने के बाद पहली बार राज्यसभा उपचुनाव हो रहे हैं.

24 सितंबर को जारी हुई थी अधिसूचना

बता दें कि राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने 24 सितंबर 2025 को अधिसूचना जारी की थी. जम्मू-कश्मीर विधानसभा के 90 सदस्य 24 अक्टूबर को मतदान करेंगे और जिसे 46 वोटों का बहुमत मिलेगा, वह उम्मीदवार चुनाव जीत जाएगा. उपचुनाव के लिए नामांकन 3 अक्टूबर से भरे जा रहे हैं और नाम वापस लेने की तारीख 21 अक्टूबर है. चारों सीटें गुलाम नबी आजाद, मीर मोहम्मद फयाज, शमशेर सिंह और नजीर अहमद लावे के रिटायर होने के बाद से खाली हैं.

कौन हैं राजेंद्र गुप्ता? कभी 30 रुपये दिन थी मजदूरी आज करोड़ों में नेट वर्थ, पंजाब AAP ने बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

नेशनल कॉन्फ्रेंस की एक सीट कांग्रेस की

बता दें कि उपचुनाव में भी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC)-कांग्रेस गठबंधन और BJP में टक्कर होगी. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन के तहत एक सीट कांग्रेस को दी है, लेकिन कांग्रेस ने अभी तक एक सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है, वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 3 सीटों के लिए चौधरी मुहम्मद रज्जान, सज्जाद अहमद किचलू, शम्मी ओबेरॉय को रण में उतारा है. बता दें कि फारूक अब्दुल्ला के भी इस बार राज्यसभा जाने की चर्चा थी, लेकिन हेल्थ ठीक न होने के कारण वे नहीं जाएंगे.

Vice President Election: PM मोदी से शशि थरूर तक… देखें किस-किस ने किया मतदान?

हर 2 साल में होते हैं राज्यसभा उपचुनाव

बता दें कि राज्यसभा की हर 2 साल में एक तिहाई सीटें भरने के लिए द्विवार्षिक चुनाव होते हैं, जिन्हें ही उपचुनाव कहा जाता है. असम में कणाद पुरकायस्थ (BJP) और बीरेंद्र प्रसाद बैश्य (AGP) राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं. तमिलनाडु में एम. धनपाल (AIADMK), आईएस इनबादुरई (AIADMK), एसआर शिवलिंगम (DMK) और पी. विल्सन (DMK) के साथ कमल हासन (MNM) राज्यसभा में गए हैं. अब जम्मू-कश्मीर की 4 और पंजाब की एक राज्यसभा सीट को भरने के लिए वोटिंग हो रही है.

First published on: Oct 12, 2025 10:10 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.