---विज्ञापन---

Bihar Train Accident: अब तक 4 लोगों की मौत, 22 ट्रेनों का रूट डायवर्ट; हेल्पलाइन नंबर जारी

Bihar north east express derail: बिहार के बक्सर में नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीरेल होने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रेन की 21 बोगियां पलटी हैं। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास एक्सीडेंट हुआ है। प्रशासन की ओर से तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 12, 2023 10:54
Share :
Bihar Train Accident, Bihar News

Bihar north east express derail: बिहार के बक्सर में रेल हादसे के कारण अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीरेल होने के कारण ट्रेन की 21 बोगियां पलट गईं। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास हादसे के बाद तेजी से राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन से गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन जा रही थी। 20 से अधिक लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है। वहीं, रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर फोन कर परिजनों के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

हादसे के बाद असम के सीएम एचबी सरमा ने ट्वीट किया कि उन्हें हादसे के बारे में जानकारी मिली। आनंद विहार से कामाख्या जा रही ट्रेन हादसाग्रस्त हुई है। हम हालात पर नजर रख रहे हैं। अफसरों और एजेंसियों के संपर्क में हैं। बाकी घायलों का स्थानीय अस्पतालों में इलाज जारी है। 2 एसी कोच भी डीरेल हुए हैं। रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर लोगों को संभालने में जुटे हैं। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं लग सका है।

---विज्ञापन---

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बताया कि वे हादसे पर नजर रखे हुए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डीएम और डॉक्टरों से उनकी बात हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को लगाने के अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली की हवा में दम घोंटता ‘जहर’, 12 इलाकों में AQI 200 पार, आने वाले 6 दिन बेहद खतरनाक

---विज्ञापन---

हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाना और घायलों का इलाज करना है। बक्सर के एसपी मनीष कुमार भी मौके पर डटे हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में रेफर किया गया है। जो लोग मारे गए हैं, उनके शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। सभी डिब्बों में सर्च अभियान चल रहा है। रेलवे ने भी हादसे के बाबत सूचना जारी की है। बताया गया है कि आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

कई ट्रेनों को दूसरे रास्ते से गुजारा

इस ट्रेन के कुछ डिब्बे रात 9.35 बजे दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के पास डीरेल हो गए। जिसके कारण हादसा हुआ है। हादसे के बाद कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। बनारस से पटना आने वाली 15125/15126 जनशताब्दी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 12948 पटना अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का रूट चेंज है।

वहीं, 12487 जोगबनी आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी दूसरे रास्ते से जाएगी। हाजीपुर से छपरा, बनारस से प्रयागराज के रास्ते इनको निकाला जाएगा। वहीं, रेलवे की ओर से 22 से अधिक ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

हादसे के बाद पटना जंक्शन पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। जहां लगातार फोन कर लोग हादसे की जानकारी ले रहे हैं। आरा दानापुर और बरौनी के कंट्रोल रूम में भी लगातार लोग अपने परिजनों की जानकारी ले रहे हैं। न्यूज 24 को पटना जंक्शन का कंट्रोल रूम संभाल रहे अधिकारी प्रदीप ने कहा कि 18 ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। हादसे के बाद लोगों को परिजनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

  1. पीएनबीई-9771449971
  2. डीएनआर-8905697493
  3. एआरए-8306182542
  4. सीओएमएल सीएनएल-7759070004
  5. कमर्शियल कंट्रोल-7759070004
  6. आरा हेल्पलाइन-8306182542
  7. पटना हेल्पलाइन-9771449971
  8. दानापुर हेल्पलाइन-8905697493

 

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 12, 2023 10:30 AM
संबंधित खबरें