Bihar Chunav Manthan 2025: न्यूज 24 के मंथन 2025 के मंच पर प्रशांत किशोर से पूछा गया कि आपने सम्राट चौधरी और अशोक चौधरी पर तमाम तरह के आरोप लगा दिए। पलटवार में आपके ऊपर भी उन्होंने यह आरोप लगाए कि आपका यह पैसा कहां से आ रहा है? आरोप है कि 2 घंटे के 11 करोड़ कमाए। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि पैसा सरस्वती से आता है। यही बात मैं कहता रहा हूं। मैंने बताया पैसे के दो स्रोत है या तो कंसल्टिंग जिसको मैं सलाह दूंगा वो पैसा देगा या दूसरा जो पैसा हमारे पास है उसका इन्वेस्टमेंट गेन कुछ इंटरेस्ट इनकम वगैरह कुछ होगा वो आएगा तो मैंने अपना बजाप्ता कोई डज नहीं किया।
पूरी बात सुनने के लिए देखिए पूरी वीडियो…