नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जम्मू एंड कश्मीर गजनवी फोर्स (JKGF) पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसका गठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों को लेकर किया गया है।
गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, जेकेजीएफ जम्मू कश्मीर में घुसपैठ प्रयासों, मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी, आतंकवादी हमले करने और सुरक्षाबलों को नियमित रूप से धमकियां देने मे शामिल रहा है। यह संगठन भारत के विरुद्ध आतंकवादी संगठनों से जुड़ने के लिए जम्मू कश्मीर के लोगों को उकसाने के वास्ते सोशल मीडिया मंचों का इस्तेमाल भी करता रहा है।
Ministry of Home Affairs (MHA), under the guidance of Union Home Minister Amit Shah, today declared one more individual Harwinder Singh Sandhu alias Rinda as terrorist & 2 organizations — Khalistan Tiger Force (KTF) & Jammu and Kashmir Ghaznavi Force (JKGF)– as terrorist org. pic.twitter.com/CL8nM9X6aX
— ANI (@ANI) February 17, 2023
---विज्ञापन---
जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स को घुसपैठ की कोशिशों, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी और जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को अंजाम देने में शामिल पाया गया है। यह लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, तहरीक-उल-मुजाहिदीन, और हरकत-उल-जेहाद-ए-इस्लामी जैसे विभिन्न आतंकवादी संगठनों से अपने कैडर को आकर्षित करता है।