मुंबई से सटे ठाणे जिले के भिवंडी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति रात की ड्यूटी पूरी करने के बाद जब सुबह घर पहुंचा, तो उसने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इससे उसे शक हुआ कि कुछ असामान्य हो सकता है। जब लंबे समय तक दरवाजा नहीं खुला, तो उसने खिड़की से घर के अंदर झांकने की कोशिश की। अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।
यह मामला भिवंडी के फेने गांव का है, जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले अपनी तीनों बच्चियों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त महिला का पति काम पर गया हुआ था। रातभर ड्यूटी करने के बाद जब वह सुबह करीब 9 बजे घर लौटा, तो यह दर्दनाक दृश्य सामने आया।
31 साल की महिला और तीन बच्चियों की गई जान
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में 31 वर्षीय महिला और उसकी 12, 6 और 4 साल की तीन बेटियां शामिल हैं। चारों के शव घर के अंदर से बरामद किए गए। सूचना मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
महाराष्ट्र: भिवंडी में एक चौंकाने वाली घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों, जिसमें एक महिला और उसकी तीन बेटियां शामिल हैं, ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह घटना कामतगढ़ के फेने पाड़ा इलाके में हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आत्महत्या के कारण अभी स्पष्ट… pic.twitter.com/8iDgqDmsck
---विज्ञापन---— IANS Hindi (@IANSKhabar) May 3, 2025
खिड़की से झांककर देखा…
रिपोर्ट के अनुसार, लालजी बनवारीलाल भारती अपनी पत्नी पुनीता (उम्र 31 वर्ष) और तीन बेटियों के साथ फेने गांव की एक चॉल में रहते थे। रोज की तरह वह रात की ड्यूटी के लिए घर से निकले थे। जब सुबह लौटे, तो घर का माहौल बदला हुआ पाया। दरवाजा न खुलने और बच्चों के बाहर न आने पर उन्होंने खिड़की से झांककर देखा, तो सभी के शव दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर BJP का नेता निकला सरिया चोर गिरोह का सरगना, गैंगस्टर एक्ट के तहत एक्शन
लालजी भारती ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। हालांकि, एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें किसी को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है।