---विज्ञापन---

देश

पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, अब इस इलाके में हुआ बवाल

पश्चिम बंगाल के भांगर में वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ISF समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

Author Edited By : Avinash Tiwari Updated: Apr 14, 2025 18:47

पश्चिम बंगाल के भांगर इलाके में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। बताया जा रहा है कि ISF (इंडियन सेक्युलर फ्रंट) के समर्थकों को कोलकाता पुलिस द्वारा मार्च करने से रोका गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस की रोक के विरोध में ISF समर्थक उग्र हो गए और देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया और सड़क पर जले वाहन दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जब प्रदर्शनकारी पुलिस के निर्देशों को मानने से इनकार करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया और भीड़ को तितर-बितर कर दिया। जानकारी के अनुसार, यह प्रदर्शन वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ किया जा रहा था। इस मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा, मुर्शिदाबाद सहित कई जिलों में भी तनाव और हिंसा की खबरें सामने आई हैं।

यहां देखें वीडियो


तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।

First published on: Apr 14, 2025 06:40 PM

संबंधित खबरें