Bengaluru Woman Killed Autistic Daughter : कर्नाटक में एक महिला ने अपनी साढ़े तीन साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी। बेटी की बीमारी से तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। इसके बाद आरोपी महिला ने खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बेंगलुरु की रहने वाली एक महिला की जुड़वां बेटियां थीं और दोनों ही ऑटिस्टिक हैं। एक बेटी में ऑटिज्म के हल्के लक्षण हैं तो दूसरे में गंभीर। इसे लेकर महिला चिंतित रहती थी कि गंभीर ऑटिज्म से पीड़ित उसकी बेटी कैसे अपने जीवन को बिताएगी। इसके बाद उसने अपनी बेटी को जान से मारने का फैसला किया।
तनाव में थी आरोपी महिला
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला ने गुरुवार को गला घोटकर अपनी मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी महिला ने सुब्रमण्य नगर पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया। महिला ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से तनाव में थी, जिसकी वजह से उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी।
विदेश में रहता है आरोपी का पति
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया और फिर उसे अदालत में पेश किया। कोर्ट ने महिला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति विदेश में रहता है और वही नौकरी करता है।