Bengaluru Suicide Case: बेंगुलरु में इंजीनियर अतुल सुभाष की मौत के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है। अतुल ने 90 मिनट का वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनाई और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़कर अपनी जान दे दी। उन्होंने सुसाइड नोट में पत्नी और उनके परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। इसके अलावा उन्होंने जौनपुर कोर्ट की एक न्यायाधीश पर भी आरोप लगाया है।
उनकी मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर लोग उनके समर्थन में कमेंट कर रहे हैं। पुलिस ने अतुल सुभाष के भाई विकास कुमार की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 108 और बीएनएस की धारा 3(5) के तहत एफआईआर दर्ज की है। लोग अपनी भड़ास कंपनी और अतुल की पत्नी पर निकाल रहे हैं। कुछ यूजर्स उन्हें नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने एक्स पर लिखा, प्रिय एक्सेंचर आपके पास अतुल सुभाष के हत्यारे को नौकरी से निकालने के लिए 24 घंटे हैं। अब आपका समय शुरू होता है।
Dear @Accenture you have 24 hours to fire the murderer of Atul Subhash
Your time starts now. pic.twitter.com/C2hnoAUjEW
---विज्ञापन---— Akshit Singh 🇮🇳 (@IndianSinghh) December 10, 2024
यह मिलीभगत है
इस बीच एक्सेंचर कंपनी ने अपना एक्स अकाउंट बंद कर दिया है। भाजपा से जुड़े अधिवक्ता आशुतोष दुबे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कंपनी ने जवाबदेही से बचने के लिए अकाउंट लॉक कर दिया है। यह चुप्पी नहीं, मिलीभगत है। उन्होंने कंपनी से आग्रह किया कि या तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाए या फिर वे जनता के गुस्से का सामना करने के लिए तैयार रहे।
ये भी पढ़ेंः सुसाइड के लिए उकसाने पर कितनी सजा का प्रावधान, जान लीजिए BNS के नियम
जज पर मुकदमा चले
वहीं पत्रकार नुपुर जे शर्मा ने मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए लिखा पत्नी को अरेस्ट करके जेल में डाल देना चाहिए। इसके साथ ही जज पर भी मुकदमा चलाया जाना चाहिए। महिलाओं द्वारा अतुल सुभाष की मौत को कमतर आंकने में क्या गलत है? एक अन्य यूजर ने लिखा क्या आप हत्यारों को नौकरी देते हो? एक दूसरे ने मांग की इस कर्मचारी को तुरंत बर्खास्त करें।
ये भी पढ़ेंः Video: Rahul Gandhi ने राजनाथ सिंह को दिया ‘लाल गुलाब’, रक्षा मंत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन