सिलिकॉन सिटी के नाम से मशहूर बेंगलुरु में छेड़खानी की घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने अजीबोगरीब बयान दिया था। अब गृह मंत्री जी परमेश्वर ने यौन उत्पीड़न मामले को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर माफी मांगी है। उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा हमेशा उनकी चिंता का प्रमुख विषय रहा है और वह हमेशा इस दिशा में कदम उठाते रहे हैं। बता दें कि अपने बयान को लेकर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर आलोचकों के निशाने पर आ गए थे और विपक्षी भाजपा और राष्ट्रीय महिला आयोग ने उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था।
क्या कहा गृह मंत्री जी परमेश्वर ने?
गृह मंत्री जी परमेश्वर ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य किसी भी महिला को आहत करना नहीं था। उन्होंने कहा, ‘मेरा बयान सही तरीके से समझा नहीं गया है। मैं हमेशा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित रहता हूं और मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि निर्भया फंड का इस्तेमाल महिलाओं की सुरक्षा के लिए किया जाए। अगर मेरी बातों से किसी महिला को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं।’ उन्होने कहा कि ‘किसी बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करना और मेरे बारे में बोलना ठीक नहीं है। मैं मानता हूं और मैंने महिलाओं-बहनों और माताओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। अगर कोई मुद्दा (महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ा) है, तो मैंने विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया है। इसलिए मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- ‘बड़े शहरों में ऐसी घटनाएं होती रहती हैं’, कौन हैं कर्नाटक के मंत्री? बेंगलुरु में छेड़छाड़ की घटना पर दिया शर्मनाक बयान
यौन उत्पीड़न मामले में दी थी प्रतिक्रिया
कर्नाटक गृह मंत्री की टिप्पणी उस वक्त विवादों में घिरी गई जब बेंगलुरु में हुए यौन उत्पीड़न मामले पर उनकी प्रतिक्रिया पर सवाल उठने लगे। दरअसल, कर्नाटक में हुए छेड़छाड़ के मामले पर उनसे सवाल पूछा गया था। जिसके जवाब में उन्होंने कहा था कि ‘इस तरह की घटनाएं बड़े शहरों में यहां-वहां होती रहती हैं। जो भी कानूनी कार्रवाई की जानी होगी, वह कानून के अनुसार की जाएगी। मैंने अपने कमिश्नर को गश्त बढ़ाने का भी निर्देश दिया है।’ उनके इस बयान से महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना हुई थी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए और जी परमेश्वर से इस्तीफा मांगना चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति महिला के पीछे से आता है और उसे पकड़ लेता है और उसके साथ यौन उत्पीड़न करने लगता है। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी वहां से फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक, वीडियो बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट इलाके का है और घटना 3 अप्रैल की है। वहीं, इस मामले में डीसीपी साउथ ईस्ट बेंगलुरु सारा फातिमा ने कहा था कि शहर के सद्दुगुंटेपल्या (Sadduguntepalya) के पास सड़क पर एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न किया गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने धारा 74, 75, 78 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की है।