---विज्ञापन---

देश

गौरी हुई ‘बेजान’ तो पति ने रातभर कीं बॉडी से बातें, पछताया पर मर न पाया

मेरठ मर्डर केस के बाद अब बेंगलुरु के गौरी मर्डर केस ने सभी को शॉक्ड कर दिया है। उस केस में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी राकेश खेडेकर ने पत्नी गौरी की हत्या के बाद पूरी रात उसके शव से बातें कीं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 29, 2025 10:18
bengaluru gauri case
bengaluru gauri case

Bengaluru Gauri Case: पहले मेरठ में सौरभ मर्डर केस अब बेंगलुरु में गौरी मर्डर केस ने सनसनी मचा दी है। 36 साल के राकेश खेडेकर ने अपनी 32 साल की पत्नी गौरी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी फिनायल पीकर जान देने की कोशिश की, हालांकि वो बच गया और अस्पताल में है। पुलिस की पूछताछ में राकेश ने कई शॉकिंग खुलासे किए और बताया कि कैसे अपनी पत्नी का कत्ल करने के बाद वो रात भर उसके साथ बैठा रहा। राकेश ने गौरी को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि उसने नौकरी छोड़ दी थी। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है…

चाकू से किए पत्नी पर कई वार

राकेश की पत्नी गौरी ने सिर्फ इतनी गलती की थी कि उसने नौकरी छोड़ दी थी। हालांकि वो जॉब की तलाश कर रही थी लेकिन उसे कहीं काम मिल नहीं रहा था। आर्थिक तंगी से तंग आ राकेश ने गौरी की हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी की गर्दन पर चाकू से कई वार किए और फिर उसे एक सूटकेस में ठूंस दिया, जबकि उस समय उसकी सांसें चल रही थीं। कैसे कोई आदमी इतना कठोर हो सकता है इस बारे में सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जेल में बेटी को लेकर कुछ ऐसा बोली मुस्कान, सब हैरान? साथी कैदी भी गुस्से में

पहले किया मर्डर फिर बॉडी से की बातें

राकेश ने अपनी पत्नी को मारने के बाद खुद गुरुवार शाम को पुणे के पास शिरवाल पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर लिया था। उसने पुलिस को जो बताया वो काफी हैरान करने वाला था। उसने कहा कि गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर चाकू से वार कर दिया और हत्या करने के बाद रात भर शव के पास बैठ उससे बातें की। अगले दिन उसने लाश को ट्रॉली सूटकेस में भरकर बाथरूम में रख दिया।

---विज्ञापन---

मरने से पहले गौरी ने बनाया था कोरमा और चावल

राकेश ने बताया कि मरने से पहले गौरी ने चावल और कोरमा बनाया था, लेकिन खाने से पहले ही उनका झगड़ा हो गया। गुस्से में राकेश ने गौरी को मार दिया और किसी ने भी खाना नहीं खाया। महाराष्ट्र में मौजूद बेंगलुरु पुलिस राकेश को स्थानीय अदालत में पेश करने और आगे की जांच के लिए उसे शहर वापस लाने के लिए ट्रांजिट वारंट प्राप्त करने के लिए मेडिकल क्लीयरेंस का इंतजार कर रही है। इस बीच, गौरी का परिवार बेंगलुरु पहुंच गया है और पोस्टमार्टम प्रक्रियाओं में पुलिस की मदद कर रहा है।

यह भी पढ़ें: सूटकेस के अंदर कैसे पहुंची गौरी? जानें बेंगलुरु के राकेश की इनसाइड स्टोरी

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 29, 2025 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें