Karnataka Crime News: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 25 साल के युवक ने चलती बस में कंडक्टर को चाकू घोंप दिया। आरोपी ने BMTC की वोल्वो बस में वारदात को अंजाम दिया। कंडक्टर को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी नौकरी से निकाले जाने पर नाराज था। हमले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले BPO कर्मचारी था, जिसको नौकरी से निकाल दिया गया था। आरोपी का नाम हर्ष सिन्हा है, जो मूल रूप से झारखंड का रहने वाला है। कंडक्टर ने युवक से कहा था कि वह दरवाजे से हटकर खड़ा हो। जिसके बाद आरोपी ने आपा खो दिया और कंडक्टर को चाकू घोंप दिया। वारदात के बाद यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
यह भी पढ़ें:‘सुंदर लड़कियां किसानों के बेटों से शादी नहीं करतीं…’, NCP समर्थित विधायक का विवादित बयान, कांग्रेस भड़की
चलती बस में वारदात के बाद घायल हुए 45 साल के कंडक्टर योगेश को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपी फुटबोर्ड पर खड़ा था। तभी योगेश ने उसे ऊपर आने के लिए कहा तो उसने गुस्से में कंडक्टर पर अटैक कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमले से पहले दोनों के बीच हल्की नोंकझोंक हुई थी। आरोपी हर्ष को 20 सितंबर को नौकरी से निकाल दिया गया था। आरोपी अपने पूर्व मैनेजर से नाराज था। आरोपी ने मैनेजर को मारने का प्लान बनाया था और वह अपने साथ चाकू लेकर घूम रहा था। पुलिस के अनुसार मामला व्हाइटफील्ड इलाके का है। वोल्वो बस में लगे सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने हर्ष सिन्हा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
A 45-year-old #Bengaluru #BMTC bus conductor was stabbed by a passenger after asking him not to stand near the door on October 1. The attacker, Harsh Sinha resident of Jharkhand, was arrested, and the conductor, Yogesh, is currently recovering in a hospital. pic.twitter.com/5UdsoY2oxh
---विज्ञापन---— Madhuri Adnal (@madhuriadnal) October 2, 2024
बस चालक ने दिखाई सूझबूझ
वीडियो में दिख रहा है कि वारदात के बाद आरोपी ने मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) की बस के अंदर तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिस पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। आरोपी फुटबोर्ड पर खड़ा था। जिसकी वजह से दूसरे लोगों को उतरने-चढ़ने में परेशानी आ रही थी। चाकू घोंपने के बाद आरोपी ने दूसरे यात्रियों को बस खाली करने की धमकी दी। जिसके बाद बस चालक सिद्धलिंगस्वामी ने दरवाजा बंद किया और आरोपी को अकेले बस में छोड़ बाहर कूद गया। इसके बाद आरोपी ने हथौड़ा लेकर तोड़फोड़ की।
यह भी पढ़ें:‘वोट दे देंगे, बस ये पानी पीकर दिखा दो…’, नेताओं से क्यों डिमांड कर रहे इस गांव के लोग? वीडियो वायरल