Ranya Rao Gold Smuggling Case : दुबई से सोना तस्करी कर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ी गईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। सुनवाई के दौरान जज ने पूछा कि आपको कोई परेशानी तो नहीं हुई। इस पर एक्ट्रेस रान्या राव ने कांपती आवाज में DRI के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद अदालत ने एक्ट्रेस को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
अदालत ने सुनवाई के दौरान एक्ट्रेस रान्या राव से सवाल जवाब किए। जज ने पूछा- क्या DRI की हिरासत में आपको कोई परेशानी तो नहीं हुई। इस पर एक्ट्रेस के आंखों से आंसू निकल गए। उन्होंने रोते हुए अदालत को बताया कि डीआरआई के अफसरों ने उनका मानसिक उत्पीड़न किया। अफसरों ने आरोप लगाया कि एक्ट्रेस जांच में सहयोग नहीं कर रही थीं।
यह भी पढ़ें : Ranya Rao के साथ हुआ फिजिकल एब्यूज, गोल्ड स्मगलिंग केस में DRI का चौंकाने वाला खुलासा
गालियां देते थे अधिकारी : एक्ट्रेस
फिर अदालत ने पूछा- क्या आपको चिकित्सा उपचार मुहैया कराया गया था। रान्या राव ने कांपती आवाज में इस सवाल का जवाब दिया। एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मैं डीआरआई के सवालों के जवाब नहीं देती थी, मुझे गालियां देते थे और धमकाते थे। अधिकारी कहते थे कि अगर तुम जवाब नहीं दोगी तो तुम्हें पता है कि क्या होगा?
किसी अधिकारी ने नहीं मारा : रान्या राव
इस पर जज ने एक्ट्रेस से कहा कि तुम सिर्फ इस सवाल का जवाब दो कि तुम्हें मेडिकल इलाज मिला था या फिर थर्ड-डिग्री देकर पूछताछ की गई? इस पर रान्या राव ने कहा कि मुझे किसी अधिकारी ने नहीं मारा, लेकिन मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पर कोर्ट ने कहा कि जब तुम्हें अपने वकील से मिलने के लिए आधे घंटे मिले थे तो उन्हें ये बात क्यों नहीं बताई। इसे लेकर कोर्ट में याचिका दायर क्यों नहीं की?
#UPDATE | Kannada actor Ranya Rao sent to judicial custody till 24th March in alleged gold smuggling case. https://t.co/ZQqlLMYV6o
— ANI (@ANI) March 10, 2025
24 मार्च तक जेल में रहेंगी एक्ट्रेस रान्या राव
एक्ट्रेस के आरोप पर डीआरआई के अधिकारियों ने अदालत को बताया कि रान्या राव जांच में सहयोग नहीं करती थीं और किसी भी सवाल का जवाब भी नहीं देती थीं। जब एक्ट्रेस को सबूत दिए गए तो भी वह चुप रहीं। सुनवाई के बाद अदालत ने सोना तस्करी मामले में एक्ट्रेस रान्या राव को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह 24 मार्च तक जेल में रहेंगी।
यह भी पढ़ें : सस्ता सोना, टैक्स कम; इंडिया से नजदीकी… दुबई कैसे बन गया भारतीय तस्करों के लिए पसंदीदा शहर?