बेंगलुरू: कर्नाटक की राजधानी बेगलुरू से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला यसामने आया है। यहां 74 साल के रिटायर्ड पुलिसकर्मी को महज 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म में गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपी और पीड़ित बच्ची दोनों की मेडिकल जांच की प्रक्रिया जारी है। दूसरी ओर आरोप यह भी है कि इस घिनौनी हरकत पर पर्दा डालने के लिए बच्ची के पिता को भी धमकाया गया। बहरहाल, पुलिस की तरफ से पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत केस दर्ज करके आगे की तफ्तीश की जा रही है।
- पुलिस को दी शिकायत में किरायेदार महिला ने बताया-बेटी जब लौटी तो उसके होंठ सूजे हुए थे और रो रही थी वो
- बात करने नीचे गए तो फिर पुलिस में नौकरी कर रहे रिटायर्ड SI के बेटे ने गुंडों का डर दिखाकर पैसे लेकर चुपचाप घर खाली करने की दी धमकी
वाकया सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे पूर्वी बेंगलुरू में घटा है। मिली जानकारी के अनुसार यहां बेंगलुरू पुलिस से बतौर उप निरीक्षक (Sub Inspector) रिटायर हो चुके 74 साल के एक व्यक्ति के यहां 7 अगस्त को ही एक परिवार किराये पर रहने के लिए आया था। इस बूढ़े को किरायेदार की महज 7 साल की बच्ची के साथ गलत काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
और पढ़ें – बंगाल की खाड़ी में हलचल, जानें आज कहां-कहां होगी आफत की बारिश
इस मामले में पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार किरायेदार महिला ने बताया कि वो रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर में ऊपर की मंजिल पर रहते हैं। सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे खेल रही बच्ची का खिलौना गिर गया, जिसे उठाने के लिए वह नीचे गई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी तो आवाज देने पर वह रोते हुए आई।
शिकायतकर्ता महिला और उसके पति ने बताया, ‘उसके (बच्ची के) होंठ सूजे हुए थे। वह रो रही थी और मुझे बता रही थी कि नीचे उसके साथ क्या हुआ था। वह बहुत डरी हुई थी’। इसके बाद जब इस संबंध में नीचे जाकर बात की गई तो रिटायर्ड SI के बेटे (वह भी पुलिस में है) ने धमकी दी, ‘मैं कई गुंडों को जानता हूं। चुपचाप पैसे लो और घर खाली कर दो, नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा’।
बताया जा रहा है कि इसके बाद किरायेदार दंपति ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act) के तहत एफआईआर दर्ज करने के साथ ही मुख्य आरोपी (रिटायर्ड SI) को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके साथ-साथ पीड़ित बच्ची की भी मेडिकल जांच कराई जा रही है। इसके अलावा मुख्य आरोपी के बेटे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जा सकता है, जिसने पिता के अपराध को छिपाने के लिए पीड़ित बच्ची के पिता को धमकी दी थी।