Balasore Train Accident: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर जिले में पहुंची, जहां ट्रिपल ट्रेन हादसा हुआ है। ममता ने केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के सामने ट्रेनों की सेफ्टी का मुद्दा उठाया। कहा कि 21वीं सदी की यह सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता।
ममता बनर्जी ने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है। रेलवे सुरक्षा के लिए काम करे। उन्होंने पश्चिम बंगाल के जिन पीड़ित परिवारों को सदस्यों की मौत हुई है, उन्हें 5-5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। ममता ने कहा कि हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और रेलवे का पूरा सहयोग करेंगे।
यह अब तक का सबसे बड़ा रेल हादसा है। ऐसा ही हादसा 1981 में भी हुआ था। इस ट्रेन में एंटी कोलिशन डिवाइस नहीं था, अगर वह होता तो यह हादसा नहीं होता। हमारे राज्य के जिन लोगों की इस हादसे में मृत्यु हो गई उनके परिजनों को हम 5-5 लाख रुपए देंगे। हम राहत और बचाव कार्य में राज्य सरकार और… pic.twitter.com/Dmc03Gw0OO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2023
---विज्ञापन---
ममता सरकार ने 110 एंबुलेंस भेजे
ममता बनर्जी ने कहा कि कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रही। इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं। जहां तक मुझे पता है, ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण नहीं था। अगर डिवाइस ट्रेन में होता, तो ऐसा नहीं होता। मृतकों को वापस नहीं लाया जा सकता है लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे के तुरंत बाद 40 एंबुलेंस ओडिशा भेजी थी। शनिवार को 70 और भेजी गई। ममता बनर्जी ने कहा कि हमारे 40 डॉक्टर यहां पहुंच गए हैं और वे काम कर रहे हैं। आगे भी मदद का उन्होंने भरोसा दिया है।पश्चिम बंगाल सरकार ने दुर्घटना में मृतकों के परिवार को पांच लाख और घायलों को एक लाख रुपए दिए जाने का ऐलान किया है।