Murshidabad Mosque Foundation Stone: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में आज हंगामा होने के आसार हैं, क्योंकि एक ओर आज अयोध्या की बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी है, दूसरी ओर आज मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा स्थित रेजीनगर इलाके बाबरी मस्जिद जैसी मस्जिद की नींव रखी जानी है, जिसे लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. मस्जिद की नींव रखने का ऐलान तृणमूल कांग्रेस (TMC) से निष्कासित हुमायूं कबीर ने किया है.
#WATCH | Md Safiqul Islam says, "I will go where Humayun Kabir will lay the foundation stone for Babri Masjid. I am carrying bricks for Babri Masjid…" https://t.co/1HoonHA2IX pic.twitter.com/XEoVg0pOk7
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 6, 2025
छावनी में तब्दील हुआ मुर्शिदाबाद
वहीं मस्जिद की नींव रखने का विरोध किए जाने के चलते कार्यक्रम स्थल पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मुर्शिदाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. पुलिस के अलावा RAF और BSF के जवान तैनात हैं. जिस इलाके में नींव रखी जानी है, उसे हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया गया है. कृष्णानगर और बेहरामपुर से फोर्स की टीमें बुलाकर स्थानीय स्कूल को कंट्रोल रूम बनाया गया है और फ्लैग मार्च के साथ गश्त जारी है.
कार्यक्रम के लिए नहीं मिली अनुमति
बता दें कि कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है, बावजूद इसके 25 बीघा एरिया में लगाया गया है. करीब 3 लाख लोगों के जुटने की संभावना है, जिनके लिए खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है. 7 कैटरिंग एजेंसियों को शाही बिरयानी बनाने का ऑर्डर दिया गया है, जो करीब 70000 बिरयानी के पैकेट तैयार करेंगी. कार्यक्रम में करीब 70 लाख का खर्च आने का अनुमान है. मस्जिद बनाने के लिए फंड देशभर के मुस्लिम समुदायों के लोगों से जुटाया जाएगा.
Murshidabad, West Bengal: Suspended TMC MLA Humayun Kabir says, "I extend my heartfelt greetings and salam to the entire Muslim community" pic.twitter.com/v1ntPVwSYS
— IANS (@ians_india) December 6, 2025
राज्यपाल की लोगों से खास अपील
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल CV आनंद बोस ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भड़काऊ बयानों और अफवाहों से बचें. उकसावे वाली गतिविधियों का शिकार होने से बचें. राज्यपाल ने ममता बनर्जी सरकार को आदेश दिए हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं. लोक भवन में एक्सेस प्वाइंट सेल बनाया गया है, जो 24 घंटे एक्टिव रहेगा. किसी भी तरह की विरोधी गतिविधि होने पर लोग यहां शिकायत कर सकते हैं.
एक्सेस प्वाइंट सेल से संपर्क करने के लिए लोग 033-22001641, 9289010682, 9995251155, 9480813891 पर कॉल कर सकते हैं. ईमेल osd2w.b.governor@gmail.com पर शिकायत भेज सकते हैं.
कलकत्ता हाई कोर्ट का दखल से इनकार
बता दें कि शुक्रवार को हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजॉय पाल और जस्टिस पार्थसारथी सेन की डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई की. हुमायूं कबीर के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने और बाबरी मस्जिद का शिलान्यास रोकने के लिए कोर्ट में पिटीशन फाइल की गई थी और सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की गई थी, लेकिन कलकत्ता हाई कोर्ट ने मामले में दखल देने से इनकार कर दिया.
BJP नेता अर्जुन सिंह की चेतावनी
बता दें कि BJP नेता अर्जुन सिंह ने हुमायूं कबीर को चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘बाबरी मस्जिद की शैली’ वाली मस्जिद का नींव पत्थर रखने नहीं देंगे. कोई शिलान्यास कार्यक्रम नहीं होगा और न ही मस्जिद को बनने दिया जाएगा. हिंदू बहुल राष्ट्र भारत में कोई भी मस्जिद बना सकता है, लेकिन बाबरी का इस्तेमाल करना संविधान का अपमान है. अगर हुमायूं कबीर ने मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद बनाने की कोशिश की तो उन्हें बाबर (मुगल सम्राट) के पास भेज दूंगा.










