---विज्ञापन---

देश

Baba Vanga की भविष्यवाणी! 2043 तक 44 देशों पर होगा इस्लामिक शासन?

बुल्गारिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने 2043 तक 44 देशों में इस्लामिक शासन की भविष्यवाणी की थी। जानिए कौन-कौन से देश इस सूची में शामिल हो सकते हैं और अब तक उनकी कौन सी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 15, 2025 12:54
Baba Vanga predictions
Baba Vanga predictions

Baba Vanga: बुल्गेरियाई भविष्यकर्ता बाबा वेंगा ने ऐसी कई भविष्यवाणियां की हैं जो सच हुई है। उन्होंने एक ऐसी भविष्यवाणी भी की है जिसमें बताया है कि साल 2043 तक 44 देशों में इस्लामिक शासन होगा। अब ये कितनी सच होती है ये तो वक्त ही बताएगा। बता दें कि उन्होंने 1996 में मरने से पहले वर्ष 5079 तक के लिए भविष्यवाणियां की थीं। बाबा वेंगा ने दुनियाभर में कई राजनीतित बदलावों, प्राकृतिक आपदाओं को लेकर जो कहा वो सच हुआ और आगे आने वाले सालों के लिए भी कई भविष्यवाणियां की हैं। आइए जानते हैं वो 44 देश कौन से हैं।

यूरोप के 44 देशों में होगा मुस्लिम शासन

बाबा वेंगा जो एक बुल्गेरियाई भविष्यवक्ता थीं ने मरने से पहले भविष्यवाणी की थी की आने वाले साल 2044 तक यूरोप के 44 देशों में मुस्लिम शाशन होगा। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां उनके जीते जी और मरने के बाद भी सच हुई हैं। वो अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। माना जाता है कि उन्होंने जीते जी और मरने से पहले आने वाले भविष्य के लिए जो भी कहा है वो सच साबित हुआ है। बता दें कि भारत और नेपाल में हिंदुओं की संख्या सबसे ज्यादा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: जिस बेटी को नाजों से पाला, उसे 5 लाख में बेच डाला, कौशाम्बी के मां-बाप की करतूत

कौन-कौन सी भविष्यवाणियां हुई सच साबित

बाबा वेंगा की सोचने की कला और भविष्यवाणियों की सटीकता ने उन्हें औरों से अलग कर दिया। उन्हें अद्वितीय दिव्य दर्शी के रूप में स्थापित किया गया है। बाबा वेंगा ने अब तक जो भी भविष्यवाणियां की हैं वो सच साबित हुई हैं। चाहे द्वितीय विश्व युद्ध की बात हो या फिर सोवियंत संघ के पतन की भविष्यवाणी हो सच साबित हुई है। इसके अलावा उन्होंने रूस-युक्रेन युद्ध और म्यांमार में आए भूकंप को लेकर भी पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी।

---विज्ञापन---

अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले की भविष्यवाणी

बाबा वेंगा की सबसे सटीक भविष्यवाणियों में से एक थी 11 सितंबर 2001 के हमलों की चेतावनी। उन्होंने इसे स्टील बर्ड्स हमले के रूप में कहा था, जिसे बाद में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हवाई हमले के रूप में पहचाना गया। जानकारी के लिए बता दें कि बाबा वेंगा का पूरा नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा था। बाबा वेंगा का जन्म 31 जनवरी 1911 को स्ट्रमिका में हुआ था। एक एक्सीडेंट में कम उम्र में उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी, इसके बाद ही उन्हें ये दिव्य दृष्टि मिली जिससे वो भविष्यवाणियां करने लगीं।

यह भी पढ़ें: रील के चक्कर में हद से गुजरा यूपी का पुलिसवाला, कहीं ये वर्दी का अपमान तो नहीं

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Apr 15, 2025 12:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें