Ram Mandir Ayodhya Bom Blast Threatening Call: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने में कुछ घंटे बाकी हैं। इस बीच राम मंदिर को बम धमाका करके उड़ाने की धमकी देने वाले को लेकर अपडेट सामने आया है।
आरोपी बिहार के अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव का रहने वाला 21 वर्षीय मोहम्मद इंतेखाब पुत्र मोहम्मद इब्राहिम है, जिसमें अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि हां, वह राम मंदिर अयोध्या को बम धमाका करके उड़ाना चाहता है। अगर पुलिस उसे न पकड़ती तो वह 22 जनवरी को धमाका जरूर करता।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर उद्घाटन के दिन छुट्टी को लेकर विवाद, चार छात्रों ने बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाकर क्या कहा?
फोन कॉल ट्रेस करके आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मोहम्मद ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके शुक्रवार रात को राम मंदिर को उड़ाने की बात कही। जैसे ही पुलिसकर्मी ने उससे कुछ पूछना चाहा, आरोपी ने फोन कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तुंरत आरोपी की तलाश शुरू की।
साइबर क्राइम सेल ने तुरंत कॉल रिकॉर्ड को स्कैन किया तो पता चला कि फोन नंबर बलुआ गांव के मूल निवासी मोहम्मद इब्राहिम के नाम पर रजिस्टर्ड था। पलासी पुलिस स्टेशन की टीम ने मोहम्मद इब्राहिम के घर छापा मारा तो उसक बेटा मोहम्मद इंतेखाब पुलिस को देखकर घबरा गया। यह देखकर उसे हिरासत में लिया गया।
यह भी पढ़ें: ‘हे राम’, डॉक्टर भगवान राम के स्वागत में लगे हैं, एम्स के हाफ डे पर शिवसेना नेता का ऐसा रिएक्शन
भाजपा की आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग
अररिया SP अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मोहम्मद इंतेखाब से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया कि उसने ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कई बार फोन किया था। राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, लेकिन कॉल करने के बाद 6 घंटे के अंदर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
कॉल जिस फोन से किया था, पुलिस ने वह भी जब्त कर लिया है। मोहम्मद ने खुद को छोटा शकील बताया था और कहा था कि वह दाऊद इब्राहिम गैंग का मेंबर है। भाजपा की ओर से आरोपी मोहम्मद इंतेखाब को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।