Gulmrag Jammu Kashmir Avalanche: जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में पहाड़ों पर हिमस्खलन (Avalanche) हुआ है, जिसके मलबे के नीचे टूरिस्ट दब गए। ताजा अपडेट के अनुसार, एक टूरिस्ट की मौत हो गई है, जिसका शव बरामद हुआ है। 2 विदेशी टूरिस्ट लापता बताए जा रहे हैं। वहीं 2 टूरिस्टों को लोगों ने जिंदा मलबे के नीचे से निकाल लिया।
एवलांच होने की खबर मिलते ही बारामुला पुलिस मौके पर पहुंची। 18RR, HWUS और स्थानीय लोग भी टूरिस्टों को बचाने में जुटे। वहीं पहाड़ों से अचानक आई आपदा के कारण स्कीइंग कर रहे टूरिस्टों में भगदड़ मच गई थी, जिससे वे घायल हो गए। एवलांच गुलमर्ग के बैक कंट्री इलाके में हुआ, जहां आजकल काफी टूरिस्ट स्नोफॉल एन्जॉय करने पहुंचे हुए हैं।
Snow avalanche hits upper reaches of J&K’s #Gulmarg . #Avalanche pic.twitter.com/Z9binSJVKU
---विज्ञापन---— Sanjay Jha (@JhaSanjay07) February 22, 2024
हाईवे बंद होने से टूरिस्ट वापस नहीं जा पाए
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमस्खलन होने की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि गुरुवार दोपहर को खिलान मार्ग पर हिमस्खलन हुआ। एक टूरिस्ट की मौत हुई है, वहीं कुछ स्कीयर्स फंसे हुए हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू किया जा रहा है। खराब मौसम के कारण जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे भी ब्लॉक है।
रामबन-बनिहाल सेक्टर में जगह-जगह पहाड़ दरक रहे हैं। ऊपर से पत्थर और चट्टानें गिरने के कारण हादसे होने का खतरा है। इसलिए हाईवे से आवाजाही बंद की गई है। हाईवे बंद होने के कारण कश्मीर घूमने आए टूरिस्ट जहां थे, वहीं फंस गए। इस दौरान स्नोफॉल एन्जॉय करने के चक्कर में एवलांच की चपेट में आ गए।
Rescue Operation visuals of #Gulmarg #avalanche. pic.twitter.com/hpq393lmMl
— Kashmir Sports Watch (@Ksportswatch) February 22, 2024
मौसम विभाग ने 48 घंटों के लिए जारी की एडवाइजरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 2 दिन मौसम खराब रहने की चेतावनी दी हुई है। 10 जिलों में हिमस्खलन होने की आशंका जताई थी। इसके चलते लोगों और टूरिस्टों को सतर्क रहने को कहा गया था। जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA) ने गुरुवार सुबह को भी अपडेट जारी किया कि अगले 24 घंटों में मौसम खराब से खराब हो सकता है।
अनंतनाग और कुलगाम जिलों में टूरिस्ट 2 हजार फीट की ऊंचाई से ज्यादा ऊपर न जाएं, एवलांच होने का खतरा है। एडवाइजरी जारी करके कहा गया कि अगले 24 घंटों में डोडा, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, कुपवाड़ा, गांदरबल जिलों में लोग और टूरिस्ट अलर्ट रहें और पहाड़ों पर जाने से बचें।
Breaking:
Several people are feared missing after a massive avalanche hit #Gulmarg, a ski town in Jammu and Kashmir.
Several foreigners are feared trapped in the snow, while two have been rescued.
Helicopters have been deployed for search and rescue operations. #Avalanche… pic.twitter.com/P2GTUjqbSJ
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) February 22, 2024
खबर आगे अपडेट कर रहे हैं…