Asteroid 2024 YR4 Collision Latest Update: अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा धरती पर मंडरा रहे खतरे Asteroid 2024 YR4 को लेकर लगातार अपडेट दे रही है। साथ ही इस एस्टेरॉयड की स्पीड और पृथ्वी से दूरी पर नजर बनाए हुए है। अब नासा ने जो ताजा अपडेट दिया है, उसके मुताबिक, 22 दिसंबर 2032 को Asteroid 2024 YR4 के पृथ्वी से टकराने की 3.1 प्रतिशत हो गई है। पहले 2.6%, 2.4, 2.2%, 1.36 प्रतिशत संभावना थी, लेकिन अब टकराव की संभावना 3 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।
वहीं डायरेक्ट टकराव से चूकने की संभावना 97.4% है। इंटरनेशनल एस्टेरॉयड वार्निंग नेटवर्क द्वारा 29 जनवरी 2025 को एक चेतावनी जारी किए जाने के बाद से अब तक 50 से अधिक स्पेस लैब और वैज्ञानिक एस्टेरॉयड 2024 YR4 का अवलोकन कर चुके हैं। वैज्ञानिकों के अनुसार, साल 2028 के अंत तक एस्टेरॉयड पर निगरानी रखी जाएगी, हो सकता है कि इसका रास्ता बदल जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर इससे निपटने के इंतजाम किए जाएंगे।
🚨#BREAKING: NASA officials now report a 2.6% chance of an asteroid striking Earth in 2032, up from 2.2% yesterday and previously at 2.4%. This equates to a 1 in 38 chance of impact, with a 97.4% likelihood that the asteroid will miss. The asteroid is estimated to be between 130… pic.twitter.com/fsex0BRRu4
---विज्ञापन---— R A W S A L E R T S (@rawsalerts) February 18, 2025
क्या एस्टेरॉयड के खात्मे के लिए अंतरिक्ष यान भेज सकते हैं?
अंतरिक्ष के मंडरा रहे खतरों से धरती की रक्षा करने के लिए नासा ने एक टेक्नोलॉजी का आविष्कार किया है। इसके लिए नासा ने पहला मिशन डबल एस्टेरॉयड री-डायरेक्शन टेस्ट (DART) 26 सितंबर 2022 को लॉन्च किया गया था, जिसे एस्टेरॉयड की दिशा और स्पीड को बदल दिया। क्या हम एस्टेरॉयड 2024 YR4 के साथ ऐसा कर सकते हैं?
इसके जवाब में अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का कहना है कि साल 2028 में इसके लिए DART जैसा मिशन लॉन्च किए जाने की संभावना है, लेकिन इटली के फ्रैस्काटी में यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के ESRIN साइट पर तैनात NEO को-ऑर्डिनेशन मैनेजर और NEOMIR के साइंस रिसर्चर लुका कन्वर्सी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि जिस क्षण एस्टेरॉयड से कोई चीज टकराएगी, यह टूटना शुरू हो जाएगा और फिर 40 मीटर या 50 मीटर की एक चट्टान की बजाय, छोटे-छोटे आकार की कई चट्टानें होंगी, जो एक एस्टेरॉयड से ज्यादा बड़ा खतरा साबित होंगी। इन खतरों का सामना करने के बाद धरती की हालत कैसी है?
NEW: NASA has increased the chance a major asteroid smashes into Earth in 2032, now giving it a 3.1% chance, up from 2.6% last week.
NASA says the odds the asteroid hits Earth is 1 in 32. It is big enough to wipe out an entire city.
The large cities with the highest risk are… pic.twitter.com/WHVsiGsieT
— Collin Rugg (@CollinRugg) February 18, 2025
क्या एस्टेरॉयड पर परमाणु बम गिराकर इसे तोड़ सकते है?
इस सवाल के जवाब में कन्वर्सी कहते हैं कि यह सबसे कम प्रभावी, लेकिन सबसे खतरनाक समाधान होगा और यह सबसे आखिरी उपाय होगा, एस्टेरॉयड से धरती को बचाने का। परमाणु बम के साथ 2 समस्याएं और हैं। एक अंतरिक्ष में इसका कभी परीक्षण नहीं किया गया। अगर हम DART जैसा अंतरिक्ष यान लॉन्च करते हैं और यह विफल हो जाता है तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा, लेकिन क्या होगा अगर लॉन्चर परमाणु बम ले जा रहा हो और यह धरती के उच्च वायुमंडल के संपर्क में आते ही फट जाए। इसलिए यह सबसे खतरनाक जोखिम हैं और कोई भी देश इसे उठाना नहीं चाहेगा।