Assembly Election Result 2023: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी शानदार जीत दर्ज करने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा और उनके द्वारा किया गया काम और गृह मंत्री अमित शाह के नियोजन के चलते तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन को जोरदार बहुमत मिला है। अभी तक लोग कहा करते थे, हर घर मोदी लेकिन इस इलेक्शन के बाद नजर आ रहा है की मन मन मोदी।
शिंदे ने कहा है कि कांग्रेस और विरोधी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा खत्म होने की बात करते थे। लेकिन देश की जनता ने उनका साथ दिया तीनों राज्यों में बड़ी जीत हासिल हुई है।
राहुल गांधी पर साधा निशाना
सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बहाने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी ने पिछले चुनाव में राजस्थान में जाकर किसानों को 1234 ऐसे 10 तक गिनती करने के लिए कहा था और किसानों का कर्ज माफ करने की बात की थी लेकिन अभी तक उनका कर्ज माफ नहीं हो पाया, बल्कि 19000 किसने की जमीन नीलाम हो गई और कइयों ने आत्महत्या कर ली। मोदी जी जो कहते हैं जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं इसलिए कांग्रेस की गारंटी को किसी ने नहीं सुना।”
अगले चुनाव में कांग्रेस का नामोनिशान नहीं रहेगा
उन्होंने आगे कहा है कि सनातन हमारे देश में एक बहुत पुराना संस्कार है, सनातनी लोग देशभक्ति का काम करते हैं। ऐसे लोगों के ऊपर उन्होंने आरोप लगाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए लेकिन भ्रष्टाचार का एक भी आरोप साबित नहीं हुआ। अगले चुनाव में कांग्रेस का कोई नाम और निशान भी नहीं रहेगा।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra CM Eknath Shinde says, "Earlier it was 'Ghar Ghar Modi' and now it is 'Mann Mann mein Modi'…BJP is forming the govt in three states. Congress MP Rahul Gandhi made false promises…" pic.twitter.com/CmQWz3AHQS
— ANI (@ANI) December 3, 2023
इंडिया गठबंधन के बीच द्वेष भ्रष्टाचार और कैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हराना है, देश की जनता इन सभी का जवाब वैलिड बॉक्स में देती है। जैसा कि कई लोगों ने कहा था मोदी जी का करिश्मा खत्म हो गया लेकिन उनका करिश्मा आप डबल हो गया है। शिंदे कहा है कि केंद्र और राज्य मिलकर काम कर रही है।
ये भी पढ़ेंः MP Election Result 2023: क्या है मध्य प्रदेश में चुनाव लड़ रहे बीजेपी के 7 सांसदों का हाल, कितना कारगर रहा दांव?
17 नवंबर को हुआ था मतदान
बता दें कि, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और इसके नतीजे 3 दिसंबर को आ गए। हालांकि, अभी तक पूरी तरह ये साफ नहीं हुई है कि किस पार्टी को कितना सीट मिल सकता है। लेकिन अब तक आए नतीजों के बाद ये साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ अपनी जीत सुनिश्चित करेगी। जबकि, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनते दिखाई दे रहा है। इसके अलावा आपको बता दें कि, मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी 4 नवंबर को आएंगे।