गुवाहाटी में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक महिला के प्रेमी ने कथित तौर पर उसके 10 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, बच्चे का शव रविवार को शहर के एक झाड़ी इलाके में एक सूटकेस के अंदर मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। जानकारी के अनुसार, महिला ने शनिवार को पुलिस में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
उसने बताया कि बच्चा ट्यूशन के लिए घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान पाया कि महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है और वह जीतूमोनी हलोई नामक व्यक्ति के साथ रिश्ते में थी।
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस को शक होने पर जब जीतूमोनी हलोई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और शव की सही जगह की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, महिला को भी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है कि क्या वह इस हत्या में किसी भी रूप में शामिल थी।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद इम्तियाज की शहादत पर पूरे बिहार को गर्व…’, मंत्री श्रवण और तेजस्वी यादव ने दी श्रद्धांजलि
क्या थी हत्या की वजह?
फॉरेंसिक और CID की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जमा किए हैं। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन जांच जारी है और जल्द ही सच सामने लाने की कोशिश की जा रही है। महिला के पिता का भी बयान दर्ज किया गया है, जो उसके साथ नहीं रहते हैं। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह दिखाती है कि पारिवारिक रिश्तों की वजह से बच्चों की मासूम जिंदगियों को प्रभावित कर सकती हैं।