---विज्ञापन---

Assam Flood: असम में बाढ़ के बाद स्थिति में सुधार, बारपेटा में 20 हजार से अधिक लोग अभी भी प्रभावित

Assam Flood: असम में बाढ़ के बाद प्रभावित इलाकों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन बारपेटा जिले में 20,000 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, चेंगा, सारथेबारी और बारपेटा के 37 गांव पानी से जूझ रहे हैं। निचले असम जिले […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 3, 2024 16:57
Share :
assam flood, guwahati news, assam news, Barpeta flood

Assam Flood: असम में बाढ़ के बाद प्रभावित इलाकों की स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन बारपेटा जिले में 20,000 से अधिक लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, चेंगा, सारथेबारी और बारपेटा के 37 गांव पानी से जूझ रहे हैं।

निचले असम जिले की कुल 38 हेक्टेयर फसल भूमि वर्तमान में पानी में डूबी हुई है। कई बाढ़ प्रभावित ग्रामीण पिछले एक सप्ताह से सड़कों और तटबंधों पर शरण ले रहे हैं क्योंकि उनके घर अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। अगड़िया पाथर क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित ग्रामीण कंचू मिया ने बताया कि वे पिछले आठ दिनों से सड़क पर रह रहे हैं।

---विज्ञापन---

पानी में डूबे घर, राहत शिविरों में कट रहा जीवन

कंचू मिया ने कहा कि बाढ़ के पानी ने पूरे गांव को घेर लिया है। कुछ इलाकों में बाढ़ की स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन बाढ़ का पानी अभी भी वहां है। हम अपने गांव नहीं जा सकते। अन्य ग्रामीण भी राहत शिविरों में शरण ले रहे हैं। बाढ़ ने मेरे घरेलू सामान को नुकसान पहुंचाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारपेटा जिले में लगभग 21000 घरेलू जानवर भी इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। दूसरी ओर, असम के पांच जिलों बजाली, बारपेटा, कामरूप, लखीमपुर और सोनितपुर में लगभग 38,000 लोग अभी भी बाढ़ से प्रभावित हैं।

राज्य के नौ जिलों की कुल 1526.08 हेक्टेयर फसल भूमि फिलहाल पानी में डूबी हुई है। इस साल की बाढ़ ने अब तक सात लोगों की जान ले ली है।

---विज्ञापन---

(Valium)

HISTORY

Edited By

Om Pratap

Edited By

rahul solanki

First published on: Jun 30, 2023 10:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें