---विज्ञापन---

Assam Cop Junmoni Rabha: लेडी सिंघम नाम से मशहूर SI जूनमोनी राभा की सड़क हादसे में मौत, विवादों से रहा गहरा नाता

Assam Cop Junmoni Rabha: असम पुलिस की विवादित महिला सब-इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा की मंगलवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार को नागांव जिले में एक कंटेनर ने सामने से टक्कर मार। उस समय राभा कार में अकेली और सादे कपड़ों में थीं। ये हादसा कलियाबोर सब डिवीजन के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: May 16, 2023 23:00
Share :
Assam Cop Junmoni Rabha, Assam Police, Junmoni Rabha, Road Accident
Police Officer Junmoni Rabha died in a road accident in Assam

Assam Cop Junmoni Rabha: असम पुलिस की विवादित महिला सब-इंस्पेक्टर जूनमोनी राभा की मंगलवार तड़के सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी कार को नागांव जिले में एक कंटेनर ने सामने से टक्कर मार। उस समय राभा कार में अकेली और सादे कपड़ों में थीं। ये हादसा कलियाबोर सब डिवीजन के जाखलाबंधा थाना क्षेत्र के सरुभुगिया गांव के पास हुआ।

जाखलाबांधा पुलिस थाने के प्रभारी पवन कलिता ने कहा कि हादसे की सूचना सुबह करीब ढाई बजे मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राभा को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिस कंटेनर ट्रक ने टक्कर मारी, वह यूपी की है। पुलिस ने उसे जब्त कर लिया गया है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। नौगांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

---विज्ञापन---

पिछले साल पूर्व प्रेमी के साथ हुई थीं गिरफ्तार

सब इंस्पेक्टर राभा अकेले कहां जा रही थीं, इसकी जानकारी न तो परिवार को है न ही पुलिसवालों को। जुमोनी राभा मोरीकोलोंग पुलिस चौकी की प्रभारी थीं। पिछले साल जून में उन्हें अपने पूर्व प्रेमी के साथ कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और माजुली जिले की एक अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। जिसके बाद सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि बाद में वह बहाल हुई थीं।

भाजपा विधायक से बातचीत का लीक हुआ था ऑडियो

वह जनवरी 2022 में एक और विवाद में फंस गई थीं। बिहपुरिया निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक अमिय कुमार भुइयां के साथ उनकी टेलीफोनिक बातचीत लीक हो गई थी। जूनमोनी राभा द्वारा अवैध रूप से फिट की गई मशीनों के साथ देशी नावों के संचालन के लिए कुछ नाविकों को गिरफ्तार किए जाने और उन पर भुइयां के निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कथित उत्पीड़न के आरोप लगे थे।

ऑडियो लीक होने के बाद हंगामा खड़ा हो गया था। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि को उचित सम्मान दिया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Siddaramaiah Vs Shivakumar?: कर्नाटक के नए सीएम पर फैसला लेंगे सोनिया गांधी और राहुल! खड़गे कल बेंगलुरु में करेंगे ऐलान

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: May 16, 2023 11:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें