कर्नाटक: कर्नाटक में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी, तो लोगों को फ्री बिजली मिलेगी और किसानों का लोन माफ कर फसलों पर एमएसपी दी जाएगी। इसके अलावा हर युवा को रोजगार मिलेगा और रोजगार मिलने तक 3-3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ आज कर्नाटक के दावणगेरे में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए यह गारंटी दी।
8 करोड़ के साथ पकड़ा गया
सीएम ने कहा कि उन्होंने कहा कि कर्नाटक की सरकार को 40 फीसदी वाली सरकार कहा जाता है। पहले यहां 20 फीसदी की सरकार थी और 2018 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद 40 फीसदी वाली हो गई। 40 फीसदी कमीशन मांगने के खिलाफ आवाज उठाने पर ठेकेदार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट को जेल भेज दिया गया। भाजपा नेता का बेटा 8 करोड़ के साथ पकड़ा गया और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया गया, जबकि उनके पास कुछ नहीं मिला। कमीशनखोरी के खिलाफ कंट्रैक्टर, स्कूल और हिन्दू मठ एसोसिएशन की लिखी गई चिट्ठी पर पीएम चुप हैं। मैं पूरे देश में जाकर लोगों से कहूंगा कि डबल इंजन की नहीं, नए इंजन की सरकार बनाना। ‘‘आप’’ नया इंजन है।
चोरी, लफंगई, बलात्कार करने वालों को भाजपा अपनी पार्टी में शामिल करा लेती है
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में चोरी, लफंगई, बलात्कार या कोई अपराध करने वाले को भाजपा अपनी पार्टी में शामिल करा लेती है। रेड में भाजपा नेता का बेटा पकड़ा गया और गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को किया गया। यह तो बड़ी नाइंसाफी है। मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी में कुछ भी नहीं मिला। अगर मनीष सिसोदिया 100 या हजार करोड़ रुपए खाए होते तो एक-दो करोड़ तो उनके घर से मिलना चाहिए था। उनके बैंक लॉकर में भी कुछ नहीं मिला।
हम कट्टर ईमानदार हैं, इसलिए प्रधानमंत्री हमारे उपर रेड मरवाते हैं लेकिन कुछ नहीं मिलता है
‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में विधानसभा चुनाव हुए। दो राज्यों में भाजपा जीत गई और तीसरे राज्य में भी उनकी गठबंधन की सरकार बन गई। शाम को प्रधानमंत्री अपने भाषण में आम आदमी पार्टी का जिक्र कर रहे थे, जबकि आम आदमी पार्टी इन तीनों राज्यों में चुनाव नहीं लड़ी। पीएम मोदी को आम आदमी पार्टी से डर लग रहा है। वो कहते हैं कि कट्टर ईमानदार लोगों से बचकर रहना। मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि आप बहुत बड़े आदमी हैं। इस तरह से दूसरों से जलना ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री आम आदमी पार्टी से जलते हैं। क्योंकि ‘‘आप’’ बड़ी तेजी से बढ़ रही है। मेरी अपील है कि प्रधानमंत्री हमसें सीखें। जैसे हम ईमानदार हैं, आप भी ईमानदार बनिए। दूसरों से अच्छी बातें सीखनी चाहिए। हम कट्टर ईमानदार हैं। इसलिए प्रधानमंत्री हमारे उपर रेड मरवाते हैं लेकिन कुछ नहीं मिलता है।
कर्नाटक की जनता अपील, अब डबल इंजन की सरकार मत बनाना
सीएम ने कहा कि कर्नाटक में 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। तब प्रधानमंत्री कर्नाटक आए थे। उस समय कर्नाटक में 20 फीसदी की सरकार थी। प्रधानमंत्री बोले कि ये 20 फीसदी की सरकार है, मुझे वोट देकर डबल इंजन की सरकार बना दो, मैं सारा भ्रष्टाचार खत्म कर दूंगा। लोगों ने प्रधानमंत्री पर भरोसा करके डबल इंजन की सरकार बना दी। इस डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़कर डबल हो गया। 20 फीसदी वाली सरकार अब 40 फीसदी परसेंट वाली हो गई है। मेरी कर्नाटक की जनता से अपील है कि इस बार डबल इंजन की सरकार मत बना देना, वरना अगले साल 80 परसेंट वाली सरकार हो जाएगी। मैं पूरे देश में जाकर जनता से कहूंगा कि ये डबल इंजन की सरकार मत बनाना। डबल इंजन की सरकार गलत है। नए इंजन की सरकार बनाना। आम आदमी पार्टी नया इंजन है।