---विज्ञापन---

Article 370 Verdict: सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर गुलाम नबी आजाद, बोले- हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश

Article 370 Verdict political Reaction: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाये जाने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं।

Edited By : Shailendra Pandey | Updated: Dec 11, 2023 15:38
Share :
Article 370 Verdict, Supreme Court, political Reaction, Article 370, Jammu and Kashmir

Article 370 Verdict political Reaction: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाये जाने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सामने आ चुका है। अपने फैसले में कोर्ट ने सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटाने के फैसले को सही ठहराया है और याचिकाकर्ताओं के दावों को खारिज कर दिया। फैसले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं।

---विज्ञापन---

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने बाद से ही नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। इस दौरान शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविन्द सावंत ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बाळासाहेब ठाकरे यही चाहते थे कि कोई राज्य देश में अलग दर्जा प्राप्त हो, लेकिन मोदी सरकार इस बात को लेकर फेल हो गयी कि एक भी विस्थापित हिंदू परिवार कश्मीर में बसाया नहीं जा सका।

पीएम मोदी ने फैसले को बताया ऐतिहासिक

अनुच्छेद 370 हटाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐतिहासिक है और 5 अगस्त 2019 को भारत की संसद द्वारा लिए गए फैसले को संवैधानिक रूप से बरकरार रखता है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हमारी बहनों और भाइयों के लिए आशा, प्रगति और एकता की एक शानदार घोषणा है। कोर्ट ने अपने गहन ज्ञान से, एकता के मूल सार को मजबूत किया है जिसे हम, भारतीय होने के नाते, बाकी सब से ऊपर प्रिय मानते हैं और संजोते हैं।

यह भी पढ़ें- CJI ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर लगाई मुहर, पढ़ें 10 Points में SC का फैसला

भाजपा कोर्ट के फैसले का स्वागत करती है- जेपी नड्डा

वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करती है।

जल्द से जल्द राज्य का दर्जा दें- कांग्रेस नेता कर्ण सिंह

सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाले राष्ट्रपति के आदेश की वैधता को बरकरार रखने पर कांग्रेस नेता कर्ण सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बहुत बारीकी से हर एक चीज को देखा है। सभी परिस्थितियों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट उस नतीजे पर पहुंची है। मैं कोर्ट के फैसले का स्वागत करता हूं। मेरी पीएम नरेंद्र मोदी से प्रार्थना है कि जल्द से जल्द हमें राज्य का दर्जा दे दें। यह जरूरी नहीं है कि पहले चुनाव हो फिर राज्य का दर्जा मिले। चुनाव हो तो राज्य के लिए हो, केंद्र शासित प्रदेश के लिए क्यों हों। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव सिंतबर तक कराने की बात कही गई है ये अच्छी बात है।

 

हम फैसले से संतुष्ट नहीं- ओवैसी

सु्प्रीम कोर्ट के फैसले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है। ओवैसी ने कहा कि हम इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। कश्मीर हमेशा से भारत का एक अटूट हिस्सा रहा है। अब आने वाले दिनों में भाजपा को कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और मुंबई के केंद्र शाषित प्रदेश बनाने से कोई नहीं रोक सकेगा। इसका नुकसान सबसे ज्यादा डोगरा और लद्दाख के बुद्धिस्ट को होगा।

 

जम्मू-कश्मीर जल्द चुनाव हो- अधीर रंजन चौधरी

सुप्रीम कोर्ट में संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने वाले राष्ट्रपति के आदेश की वैधता को बरकरार रखने पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि केंद्र को जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर में चुनाव कराना चाहिए और पूर्ण राज्य का दर्जा भी बहाल करना चाहिए।

 

HISTORY

Written By

Shailendra Pandey

First published on: Dec 11, 2023 12:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें