Who is Archana Makwana: स्वर्ण मंदिर में योगाभ्यास करने वाली इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर अर्चना मकवाना विवादों में घिर गई हैं। स्वर्ण मंदिर के परिक्रमा परिसर में योग करने की वजह से अर्चना को काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई लोगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली है। स्वर्ण मंदिर में योग करते हुए अर्चना की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया। वहीं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने अर्चना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। तो आइए जानते हैं कि अर्चना मकवाना आखिर कौन हैं?
कौन हैं अर्चना मकवाना?
बता दें कि अर्चना मकवाना का नाम मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स में शुमार है। अर्चना अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। केवल इंस्टाग्राम पर ही अर्चना के 140k फॉलोअर्स हैं। अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अर्चना ने खुद को फैशन डिजाइनर, बिजनेसवूमन, इंफ्लुएंसर, ट्रैवल और फैशन ब्लॉगर बताया है। बता दें कि गुजरात के वडोदरा में अर्चना खुद का फैशन डिजाइन ब्रांड चलाती हैं, जिसका नाम हाउस ऑफ अर्चना है। इसके अलावा अर्चना ट्रैवलिंग की भी काफी शौकीन हैं। वो अक्सर अपने ट्रैवल वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
पुलिस ने दर्ज की FIR
गौरतलब है कि 19 जून 2024 को अर्चना एक अवॉर्ड समारोह में शिरकत करने के लिए दिल्ली पहुंची थीं। अर्चना को योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान देने के लिए पुरुस्कार से नवाजा गया। वहीं 21 जून को योग दिवस पर अर्चना अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने गई थीं। इस दौरान उन्हें मंदिर परिसर में योग करते हुए तस्वीरें खिंचवाई। अर्चना ने जैसे ही ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की, वैसे ही हर तरफ हड़कंप मच गया। अर्चना को अलग-अलग मैसेज में जान से मारने की धमकी मिलने लगी और SGPC ने भी अर्चना के खिलाफ FIR दायर कर दी।
A woman named Archana Makwana apologized for performing yoga inside the premises of Golden Temple in Amritsar, Punjab, after SGPC filed a police complaint against her.
She’s now receiving death threats.
(Note: Video of threatening audio on WhatsApp is from her Instagram story). pic.twitter.com/gsenL4VuT9
— Anshul Saxena (@AskAnshul) June 22, 2024
अर्चना ने मांगी माफी
मामले की गंभीरता को समझते हुए अर्चना ने सभी से माफी भी मांगी। अर्चना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि 21 जून को मैंने स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए। इस दौरान योग दिवस के मौके पर मैंने अपना पसंदीदा योग आसन किया। मेरा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मकसद नहीं था। अगर मेरे कार्य से किसी को तकलीफ हुई है तो मैं माफी मांगती हूं। मैं फिर कभी ऐसा नहीं करूंगी।
View this post on Instagram