Anurag Thakur on Terrorism: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को आतंकवाद पर जमकर बरसे। साथ ही उन्होंने आतंक का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को लताड़ भी लगाई।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जहां भारत दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट कर रहा है, वहीं हमारे कुछ पड़ोसी देश आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और जोर-शोर से इसके पक्ष में बोल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका असली चेहरा सामने आ गया है।
While India is bringing the world together against terrorism, some of our neighbouring countries are backing terrorism and loudly speaking in favour of it. Their true face has been revealed on n international level: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/U295MzTXmd
— ANI (@ANI) December 19, 2022
---विज्ञापन---
अनुराग बोले- कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने सामाजिक कल्याण के बहाने कट्टरपंथ को बढ़ावा देने वाले एक संगठन (PFI) पर प्रतिबंध लगाने में संकोच नहीं किया, हमने संगठन के खिलाफ गहन जांच की और उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया। कट्टरपंथी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।
और पढ़िए – Delhi News: CM अरविंद केजरीवाल बोले, ‘मैं इस देश के हर आदमी को अमीर बनाना चाहता हूं’
Modi government did not hesitate to ban an outfit (PFI) that promoted radicalisation on the pretext of social welfare, we conducted thorough probe against the outfit and arrested its members. Action against radical organisations will continue: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/lXQhkCuh0U
— ANI (@ANI) December 19, 2022
2014 के बाद पूर्वोत्तर में शांति का दौर शुरू हुआ: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर में 2014 के बाद शांति का दौर शुरू हुआ। उग्रवाद की हिंसा में 80% की कमी, नागरिकों की मृत्यु में 89% की कमी, और 2014 के बाद 6000 उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया। वामपंथी उग्रवाद में 265% की कमी आई है।
Era of peace started in northeast after 2014. 80% reduction in insurgency violence, 89% reduction in civilian deaths, and 6000 militants surrendered after 2014. 265% reduction in left-wing extremism: Union Minister Anurag Thakur pic.twitter.com/g5gBSmJ6FH
— ANI (@ANI) December 19, 2022
‘2014 से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में 168% की कमी आई’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने आतंक के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को अपनाया है। आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई ने हमें निश्चित परिणाम दिए हैं। यदि आप सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट स्ट्राइक को देखें और आतंकवादियों के खिलाफ स्ट्राइक के बाद 2014 से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद में 168% की कमी आई है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर आप टेरर फंडिंग में कन्विक्शन रेट देखें तो यह 94% है। यह सिर्फ अपनाई गई नीतियों और बने नए कानूनों और भारत में आयोजित अन्य अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों के कारण है।
The approach adopted by Modi Govt is zero tolerance for terror. Decisive action has given us definitive results. If you look at surgical strikes and Balakot strike and strike after strike against terrorists has reduced terrorism by 168% in J&K since 2014: Union Minister A Thakur pic.twitter.com/U7LcZf0vHd
— ANI (@ANI) December 19, 2022
उन्होंने ये भी कहा कि तवांग पर हमसे सवाल करने से पहले, राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए, क्या वह चीनी अधिकारियों के साथ थे, जब भारतीय सेना डोकलाम मुद्दे पर चीन के सैनिकों से लड़ रही थी? क्या उन्होंने उस समय हमारी सेना पर सवाल उठाया था? क्या राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीनी अधिकारियों से फंडिंग ली?
अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान को चेताया
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बिलावल भुट्टो का बयान और पाक मंत्री की धमकी आतंकवाद पर भारत के सख्त कार्रवाइयों और जांच के दबाव को दिखाती है। पाकिस्तान को आतंकवाद और टेरर फंडिंग का समर्थन करना बंद करना चाहिए नहीं तो उसे खुद इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें