---विज्ञापन---

Andhra Pradesh: विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, तीन महीने में तीसरी घटना

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को विशाखापत्तनम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। बता दें कि विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिछले तीन महीने में तीसरी बार पथराव की घटना […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Apr 6, 2023 12:05
Share :
Andhra Pradesh, Stones pelted, Vande Bharat Express, Visakhapatnam

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि बुधवार को विशाखापत्तनम से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव किया गया। बता दें कि विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस पर पिछले तीन महीने में तीसरी बार पथराव की घटना सामने आई है।

रेलवे की ओर से बताया गया कि बुधवार को विशाखापत्तनम से रवाना होने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस को 05:45 बजे निर्धारित प्रस्थान के बजाय 09:45 बजे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था, क्योंकि बदमाशों की ओर से पथराव के कारण C-8 कोच की खिड़की का शीशा टूट गया था।

---विज्ञापन---

और पढ़िए: श्रीनगर हवाई अड्डे के नजदीक उड़ानों को इस चीज से है खतरा, जानें पूरा मामला

जनवरी में भी वंदे भारत पर हुआ था पथराव

इससे पहले जनवरी में आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में वंदे भारत ट्रेन पर मेंटेनेंस के दौरान पथराव हुआ था। विशाखापत्तनम में कांचरापलेम के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था।

और पढ़िए – Today Headlines, 06 April 2023: हनुमान जयंती पर देशभर में अलर्ट, मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई

डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) अनूप कुमार सेतुपति के मुताबिक, ‘वंदे भारत ट्रेन जब मेंटेनेंस और ट्रेन चलाने के लिए विशाखापत्तनम पहुंची तो कुछ अज्ञात लोगों ने विशाखापत्तन स्टेशन पर पथराव किया। उन्होंने आगे कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Om Pratap

First published on: Apr 06, 2023 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें