Saturday, 27 April, 2024

---विज्ञापन---

Andhra Pradesh Fire: रामनवमी समारोह के दौरान मंदिर में लगी आग, काबू पाने की कोशिशें जारी

Andhra Pradesh Fire: आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में गुरुवार को रामनवमी समारोह के दौरान भीषण आग लग गई। घटना पश्चिम गोदावरी जिले के दुवा गांव की है। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों इसकी सूचना दी गई। फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Mar 30, 2023 14:09
Share :
Andhra Pradesh Fire, Andhra Temple, Ram Navami Celebrations

Andhra Pradesh Fire: आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में गुरुवार को रामनवमी समारोह के दौरान भीषण आग लग गई। घटना पश्चिम गोदावरी जिले के दुवा गांव की है। आग लगने के बाद दमकल की गाड़ियों इसकी सूचना दी गई। फिलहाल, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए ‘पंडिरी’ के छत्र पर पटाखे गिरने के बाद आग लग गई। आग ने तेजी से पूरे मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि कुछ किलोमीटर दूर तक आसमान में काले धुएं का गुब्बार देखा गया। आग का भीषण रूप देख इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।

स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू में जुटी पुलिस और दमकल

स्थानीय पुलिस और मंदिर के अधिकारी बचाव अभियान चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया। गनीमत यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

First published on: Mar 30, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें