---विज्ञापन---

देश

गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान, देश के इस क्षेत्र से खत्म हुआ नक्सलवाद, मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली

गृह मंत्री अमित शाह का ऐलान, देश के इस क्षेत्र से खत्म हुआ नक्सलवाद, मारा गया एक करोड़ का इनामी नक्सली

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Avinash Tiwari Updated: Sep 15, 2025 23:45
Amit Shah
एक करोड़ का नक्सली मारा गया, अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. सुरक्षा एजेंसियां लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. अभी कुछ दिन पहले ही एक करोड़ का इनामी बदमाश मारा गया था. अब एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है और फिर से एक करोड़ का नक्सली मारा गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि बोकारो को नक्सली फ्री घोषित कर दिया है.

गृह मंत्री ने दी जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि आज झारखंड के हजारीबाग में CRPF की कोबरा बटालियन और राज्य पुलिस की जॉइंट टीम को एंटी नक्सल ऑपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है. इस अभियान में ₹1 करोड़ का इनामी, कुख्यात नक्सली कमांडर सीसीएम सहदेव सोरेन उर्फ परवेश को ढेर कर दिया गया है. साथ ही, दो अन्य इनामी नक्सलियों- रघुनाथ हेम्ब्रम उर्फ चंचल और बिरसेन गांझू उर्फ रामखेलावन को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

---विज्ञापन---

उन्होंने आगे लिखा है कि इस ऑपरेशन के बाद उत्तरी झारखंड के बोकारो क्षेत्र से नक्सलवाद पूरी तरह से समाप्त हो गया है. जल्द ही पूरा देश नक्सलवाद की समस्या से मुक्त होगा.

सीआरपीएफ ने एक बयान में कहा कि एक संयुक्त अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और झारखंड पुलिस ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है और तीन एके-47 राइफलें बरामद की हैं। इस अभियान में मारे गए नक्सलियों में सहदेव सोरेन (केंद्रीय समिति सदस्य और 1 करोड़ रुपये का इनामी), रघुनाथ हेम्ब्रम (विशेष क्षेत्र समिति सदस्य और 25 लाख रुपये का इनामी) और वीरसेन गंझू (क्षेत्रीय समिति सदस्य और 10 लाख रुपये का इनामी) शामिल हैं। यह अभियान सोमवार तड़के करीब 4.20 बजे हजारीबाग के गोरहर इलाके के पंतीत्री जंगल में चलाया गया।

यह भी पढ़ें: बम निरोधक दस्ता कैसे करता है काम? किन उपकरणों से लैस होती टीम, 3 पॉइंट में समझें

इससे पहले 11 सितंबर को भी एक करोड़ के इनामी नक्लसी को मारा गया था. तब अमित शाह ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ में CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया है। समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें। आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है।

First published on: Sep 15, 2025 03:51 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.