Amarnath Yatra 2024 Registration Schedule: बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी है। अमरनाथ यात्रा कब से शुरू होगी, इसे लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है, जो 19 अगस्त तक चलेगी। पूरी यात्रा इस बार सिर्फ 45 दिन की होगी और इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू होगी।
रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से होंगे। लोग देशभर की 500 बैंक शाखाओं में जाकर भी पंजीकरण करा सकेंगे। करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के यात्रा करने की संभावना जताई गई है, इसे देखते हुए इंतजाम भी किए जा रहे हैं। बर्फबारी देर से होने के कारण अमरनाथ गुफा के आस-पास पहाड़ बर्फ से लदे हैं। इसलिए नजारे भी काफी खूबसूरत रहेंगे।
AmarnathYatra will start from June 29, The Yatra will run from June 29 to August 19
Registration for the Yatra will start from April 15
Amarnath Yatra will be for 45 days.---विज्ञापन---Kon Kon Chlega Amarnath?
Har Har Mahadev#JammuKashmir#AmarnathYatra pic.twitter.com/wiTdogbMXd
— Thakur Abhi (@ThakurAbhi3880) March 22, 2024
5जी नेटवर्क सर्विस, 24 घंटे बिजली
अमरनाथ यात्रा करने वाले लोगों को इस बार रूट पर 5जी नेटवर्क मिलेगा। बर्फ पिघलने का इंतजार है, 10 मेाबाइल टॉवर लगा दिए जाएंगे। 24 घंटे बिजली मिले, इसके लिए खंभे लगा दिए गए हैं।
पहलगाम वाला रास्ता हुआ चौड़ा
बाबा बर्फानी के भक्तों को इस बार संकरे रास्ते से नहीं गुजरना पड़ेगा, क्योंकि पहलगाम और बालदाल से गुफा तक जाने वाली सड़कें अब संकरी नहीं है। इन्हें 14 फीट चौड़ा कर दिया गया है।
👉 Post Edited: Amarnath Yatra 2024 Registration: Embark on a Spiritual Journey https://t.co/b04jwKQtIL #AmarnathCave #AmarnathYatra2024 #AmarnathYatraFitness #AmarnathYatraRoutes
— BharatResults.com (@bharat_results) March 22, 2024
सांस लेने में समस्या नहीं आएगी
अमरनाथ श्राइन बोर्ड इस बार मेडिकल सर्विसेज पर ज्यादा फोकस कर रहा है। इसलिए दोनों रूट पर 100 लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और बूथ लगेंगे। 100 ICU बेड, एक्सरे, कार्डियक मॉनिटरिंग, सोनोग्राफी मशीनें आदि भी लगाई जाएंगी। पवित्र गुफा के पास एक अस्पताल बनेगा। शेषनाग और पंचतरणी में भी अस्पताल बनाए जाएंगे।
गुफा तक BRO की मोटर गाड़ियां
बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए इस बार बालटाल वाले रूट पर मोटर गाड़ियां भी उपलब्ध रहेंगी। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन ने बालटाल से गुफा तक जाने वाली 14 किलोमीटर लंबी सड़क को 12 फीट चौड़ा किया है, जिससे मोटर गाड़ियां जा सकेंगी, लेकिन इमरजेंसी में इस मोटर गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकेगा।