---विज्ञापन---

देश

Akshaya Tritiya: गोल्ड खरीदते समय रखें इन 7 चीजों का ख्याल, मिलेगा खरा सोना

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन खरा और शुद्ध सोना खरीदने के लिए आपको इन 7 जरूरी बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जानिए सही तरीके से गोल्ड खरीदने के टिप्स।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Apr 30, 2025 10:41
Akshaya Tritiya gold tips
Akshaya Tritiya gold tips

Akshaya Tritiya Gold Tips: अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में बेहद शुभ माना जाता है और इस दिन सोना खरीदना विशेष रूप से शुभ माना जाता है। लेकिन सिर्फ परंपरा निभाने के लिए सोना खरीदना काफी नहीं है। असली, शुद्ध और विश्वसनीय सोना खरीदने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है। अगर आप भी इस अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इन 7 बातों का विशेष ख्याल रखें।

1. हॉलमार्क जरूर जांचें

गोल्ड की शुद्धता की पहचान का सबसे विश्वसनीय तरीका हॉलमार्क है। भारत सरकार की BIS (Bureau of Indian Standards) हॉलमार्क लगी हुई ज्वेलरी या सिक्के ही खरीदें। 22 कैरेट सोने पर “22K916” की मुहर होती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिना AC-कूलर के घर को ठंडा कर देंगे ये 5 आसान तरीके, दिल्ली में नहीं सताएगी की गर्मी

2. कैरेट की शुद्धता समझें

सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है। 24 कैरेट सबसे शुद्ध होता है, लेकिन इसका इस्तेमाल ज़्यादा तर सिक्कों या बार्स के लिए होता है। ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट (91.6% शुद्धता) सबसे उपयुक्त मानी जाती है।

---विज्ञापन---

Akshaya Tritiya gold tips

3. मेकिंग चार्ज पर ध्यान दें

सोने की कीमत के साथ-साथ मेकिंग चार्ज भी जोड़कर लिया जाता है। कई बार दुकानदार मेकिंग चार्ज ज्यादा लेते हैं, इसलिए पहले से ही इसके बारे में स्पष्ट जानकारी लें और तुलना करें।

4. बिल लेना न भूलें

कोई भी खरीददारी बिना पक्के बिल के न करें। बिल से आपके पास खरीद का प्रमाण रहता है, जिससे भविष्य में एक्सचेंज, रीसेल या शिकायत के समय मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें: सोना इतना महंगा होता क्यों हैं? जानें कैरेट्स में बंटे गोल्ड की इनसाइड जर्नी

5. वजन और डिजाइन की तुलना करें

कई बार ज्वेलरी का डिजाइन वजन बढ़ा देता है लेकिन उसमें सोने की शुद्धता उतनी नहीं होती। इसलिए अलग-अलग डिजाइनों और दुकानों की तुलना जरूर करें।

6. जेन्युइन दुकान या ब्रांड से खरीदें

विश्वसनीय और प्रसिद्ध ज्वेलरी ब्रांड या BIS सर्टिफाइड दुकानों से ही सोना खरीदें। लोकल दुकानों की तुलना में ये अधिक भरोसेमंद होती हैं।

7. बाय-बैक पॉलिसी जानें

अगर आप भविष्य में उसी दुकान से ज्वेलरी वापस बेचना चाहते हैं, तो उनकी बाय-बैक पॉलिसी को अच्छे से समझ लें। इससे आपको उचित मूल्य मिल सकेगा।

यह भी पढ़ें: सिर्फ 2000 रुपये प्रतिदिन खर्च कर घूमे 15 देश, आप भी फॉलो करें लीडिया के ट्रैवल टिप्स

First published on: Apr 30, 2025 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें