---विज्ञापन---

देश

Akashteer का 100% स्ट्राइक रेट, भारत की 4 लेयर सिक्योरिटी, जानें कितना पॉवरफुल और कैसे पाकिस्तान को चटाई धूल?

Akashteer Defence System: भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही ध्वस्त किया था। पाकिस्तान की सेना को भारत की सुरक्षा भेदने से पहले ही धूल चटाई थी। पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को फेल किया था।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: May 14, 2025 12:05
Akashteer | India Army | Defence System
Akashteer डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को धूल चटाई और घुटनों पर लाया।

आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तान फन फैलाकर भारत को आंखें दिखाने लगा, लेकिन भारत के ‘आकाशतीर’ ने दुश्मन को भारत के सुरक्षा किले को भेदने से पहले ही धूल चटा दी। जी हां, आकाशतीफर डिफेंस सिस्टम ने ही दुश्मन देश पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ध्वस्त किया।

आकाशतीर से ही भारत ने पाकिस्तान और POK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों समेत 13 टारगेट पर सटीकता से निशाना लगाया। आकाशतीर को भारत की 4 लेयर सिक्योरिटी कहा जाता है। 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ आकाशतीर दुश्मन को हवा में ही ध्वस्त करने में सक्षम है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के साथ जंग के मैदान में आकाशतीर अभेद्य दीवार कैसे बना‌?

---विज्ञापन---

 

पूरी तरह स्वदेशी और AI कंट्रोल्ड सिस्टम

7, 8, 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से भारत पर हमला किया, लेकिन आकाशतीर ने हवा में ही उन्हें मार गिराया। आकाशतीर ने सभी पाकिस्तानी इनबाउंड एयरबोर्न ड्रोन, मिसाइलों, माइक्रो यूएवी और अन्य हथियारों को ढेर किया। आकाशतीर पहला ऑपरेशनल AI वॉर-क्लाउड है, जो पूरी तरह से बिना स्वदेशी है।

बिना किसी उपग्रह की निर्भरता के बनाया गया है। AI रोबोट से कंट्रोल होने वाले आकाशतीर ने हवा में ही दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को ट्रैक करके निशाना लगाया। आकाशतीर C4ISR (कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशंस, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टोही) सिस्टम का हिस्सा है, जो ISRO उपग्रहों और NAVIC GPS जैसे सिस्टम के को-ऑर्डिनेशन में काम करता है।

 

सीमाओं पर हवाई क्षेत्रों की निगरानी

आकाशतीर रक्षा मंत्रालय का वह प्रोजेक्ट है, जिसकी मदद से भारतीय सेना, वायुसेना और उनके रॉकेट-मिसाइल सिस्टम्स 24X7 अलर्ट और एक्टिव रहेंगे। इसे देश की सीमाओं पर तैनात किया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ यह अपने ट्रायल में सफल भी रहा है। जल्दी ही नौसेना को भी इस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।

गाजियाबाद स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने आकाशतीर को बनाया है। यह स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली (Automated Air Defence Control and Reporting System – AADCRS) है, जिसे मोदी सरकार ने आकाशतीर नाम दिया। आकाशतीर में सेंसर्स और रडार लगे हैं, जो हवा में प्लेन, हेलीकॉप्टर, ड्रोन या अन्य किसी चीज को देखते ही एक्टिव हो जाते हैं।

अलर्ट होते ही आकाशतीर सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट कर देता है, जिसमें मिसाइलें और रॉकेट लगे हैं। बैकअप के लिए आकाशतीर भारतीय वायुसेना को भी अलर्ट भेज देता है। आकाशतीर सीमाओं पर भारत के हवाई क्षेत्रों की निगरानी करता है।

 

First published on: May 14, 2025 11:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें