आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर एयर स्ट्राइक की तो पाकिस्तान फन फैलाकर भारत को आंखें दिखाने लगा, लेकिन भारत के ‘आकाशतीर’ ने दुश्मन को भारत के सुरक्षा किले को भेदने से पहले ही धूल चटा दी। जी हां, आकाशतीफर डिफेंस सिस्टम ने ही दुश्मन देश पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ध्वस्त किया।
आकाशतीर से ही भारत ने पाकिस्तान और POK में घुसकर 9 आतंकी ठिकानों समेत 13 टारगेट पर सटीकता से निशाना लगाया। आकाशतीर को भारत की 4 लेयर सिक्योरिटी कहा जाता है। 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ आकाशतीर दुश्मन को हवा में ही ध्वस्त करने में सक्षम है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तान के साथ जंग के मैदान में आकाशतीर अभेद्य दीवार कैसे बना?
I think you people now won’t complain about GST and other taxes, as our taxpaying money is going in the right direction in our defence and advanced air defence weaponry system, like
---विज्ञापन---1. #Akashteer (#Akash-) Our very own homemade Iron Dome system. Akash has been developed by the… pic.twitter.com/6bVHhGc1vW
— Rocky Jamwal (@jamwal_rocky) May 11, 2025
पूरी तरह स्वदेशी और AI कंट्रोल्ड सिस्टम
7, 8, 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने मिसाइलों और ड्रोन से भारत पर हमला किया, लेकिन आकाशतीर ने हवा में ही उन्हें मार गिराया। आकाशतीर ने सभी पाकिस्तानी इनबाउंड एयरबोर्न ड्रोन, मिसाइलों, माइक्रो यूएवी और अन्य हथियारों को ढेर किया। आकाशतीर पहला ऑपरेशनल AI वॉर-क्लाउड है, जो पूरी तरह से बिना स्वदेशी है।
बिना किसी उपग्रह की निर्भरता के बनाया गया है। AI रोबोट से कंट्रोल होने वाले आकाशतीर ने हवा में ही दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइलों को ट्रैक करके निशाना लगाया। आकाशतीर C4ISR (कमांड, कंट्रोल, कम्युनिकेशंस, कंप्यूटर, इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टोही) सिस्टम का हिस्सा है, जो ISRO उपग्रहों और NAVIC GPS जैसे सिस्टम के को-ऑर्डिनेशन में काम करता है।
Meet Akashteer — India’s Iron Dome, built the Indian way. 🇮🇳
Crafted under the @makeinindia initiative by Bharat Electronics Limited, Akashteer is not just a command-and-control air defence system — it’s our country’s high-tech shield in the sky.
When enemy drones and missiles… pic.twitter.com/qHdh37H2fX
— AIM (@Analyticsindiam) May 9, 2025
सीमाओं पर हवाई क्षेत्रों की निगरानी
आकाशतीर रक्षा मंत्रालय का वह प्रोजेक्ट है, जिसकी मदद से भारतीय सेना, वायुसेना और उनके रॉकेट-मिसाइल सिस्टम्स 24X7 अलर्ट और एक्टिव रहेंगे। इसे देश की सीमाओं पर तैनात किया गया है और पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट के साथ यह अपने ट्रायल में सफल भी रहा है। जल्दी ही नौसेना को भी इस सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।
गाजियाबाद स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने आकाशतीर को बनाया है। यह स्वचालित वायु रक्षा नियंत्रण और रिपोर्टिंग प्रणाली (Automated Air Defence Control and Reporting System – AADCRS) है, जिसे मोदी सरकार ने आकाशतीर नाम दिया। आकाशतीर में सेंसर्स और रडार लगे हैं, जो हवा में प्लेन, हेलीकॉप्टर, ड्रोन या अन्य किसी चीज को देखते ही एक्टिव हो जाते हैं।
अलर्ट होते ही आकाशतीर सेना के एयर डिफेंस सिस्टम को अलर्ट कर देता है, जिसमें मिसाइलें और रॉकेट लगे हैं। बैकअप के लिए आकाशतीर भारतीय वायुसेना को भी अलर्ट भेज देता है। आकाशतीर सीमाओं पर भारत के हवाई क्षेत्रों की निगरानी करता है।
See beauty of our #AkashMissileSystem ❤️#Akashteer pic.twitter.com/q2KupOG9Vm
— Paras Verma (@ParasRajput710) May 13, 2025