#watch बारामती: MNS प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके काटेवाड़ी आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/vYwM7o0JwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
---विज्ञापन---

Ajit Pawar Plane Crash Updates: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए 28 जनवरी का दिन काला दिन साबित हुआ. एक प्लेन क्रैश में डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन हो गया, साथ ही प्लेन में मौजूद बाकी 5 लोगों की भी मौत हो गई. अजित पवार जिला परिषद चुनाव में प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे. बारामती में अजित पवार की 4 सभाएं होने वाली थीं. लैडिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. आज 29 फरवरी को सुबह 11 बजे बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसमें गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे.
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे नामी नेताओं में से एक थे और लंबे समय से राज्य की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाए हुए थे. वे राष्ट्रीय किसान कांग्रेस (NCP) के वरिष्ठ नेता थे और शरद पवार के भतीजे भी थे. महाराष्ट्र में वे जनता और पार्टी दोनों के बीच काफी भरोसेमंद और मजबूत नेता माने जाते थे. इसलिए पिछले कुछ सालों में उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा में कई बार जीत हासिल की थी और राज्य के वित्त मंत्री के तौर पर भी काम किया था.
पूरी खबर यहां पढ़ें- Who Was Ajit Pawar: कौन थे महाराष्ट्र डिप्टी CM अजित पवार? बारामती प्लेन क्रैश में गवाईं जान
अजित पवार के अंतिम संस्कार से जुड़ी हर जानकारी के लिए बने रहिए लाइव अपडेट के साथ…
#watch बारामती: MNS प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके काटेवाड़ी आवास पर पहुंचे। pic.twitter.com/vYwM7o0JwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
#watch बारामती: NCP-SCP प्रमुख शरद पवार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार के लिए विद्या प्रतिष्ठान मैदान पहुंचे। pic.twitter.com/HzwPyJG63M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
#watch महाराष्ट्र: बारामती में उस जगह की वीडियो जहां कल एक चार्टर प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें उपमुख्यमंत्री अजीत पवार समेत प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। DGCA और फोरेंसिक के अधिकारी क्रैश साइट पर जांच कर रहे हैं। https://t.co/dZEd3A72Xt pic.twitter.com/Ne3hmJHsV5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
#watch पुणे, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचीं, जिनका कल बारामती में प्लेन क्रैश में निधन हो गया।उन्होंने कहा, "कल एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ... महाराष्ट्र में अजीत पवार जैसा कोई नेता नहीं… pic.twitter.com/ZgNrfSXyiG— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
#watch | Baramati | Huge police presence outside Baramati airport as many leaders are expected to arrive in the city to attend the last rites of Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar today pic.twitter.com/SjV7ENikn5
— ANI (@ANI) January 29, 2026
#watch बारामती: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री दिवंगत अजीत पवार के बेटे जय पवार, काटेवाड़ी स्थित अपने आवास पर हैं। pic.twitter.com/bAQrpqx5up— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
#watch महाराष्ट्र: NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के अंतिम संस्कार की तैयारियां बारामती के विद्या प्रतिष्ठान ग्राउंड में चल रही हैं।उनका कल निधन हो गया था, जब वह जिस विमान में यात्रा कर रहे थे, वह बारामती में क्रैश हो गया, जिससे विमान में सवार सभी लोगों की… pic.twitter.com/lMxSO1aMpj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 29, 2026
न्यूज 24 पर पढ़ें देश, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।