आसमान में उड़ती फ्लाइट में उस वक्त एक बेहद खास और भावुक पल देखने को मिला, जब मस्कट से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया। उड़ान के दौरान उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक गर्भवती महिला को बीच आसमान में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। गनीमत रही कि फ्लाइट में मौजूद केबिन क्रू और एक यात्री नर्स ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चे की सुरक्षित डिलीवरी करवाई।
महिला थी थाई नागरिक
यह मामला सोमवार देर रात का है, जब फ्लाइट नंबर IX-442 मुंबई की ओर बढ़ रही थी। जानकारी के अनुसार, महिला थाई नागरिक थी और सफर के दौरान अचानक उसे तेज दर्द शुरू हुआ। हालात बिगड़ते देख केबिन क्रू ने तुरंत मोर्चा संभाला। फ्लाइट में ही महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। फ्लाइट के पायलटों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मुंबई एयरपोर्ट पर प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग की अनुमति ली। बताया जा रहा है कि महिला की डिलीवरी के समय प्लेन 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था।
एअर इंडिया की फ्लाइट में थाई महिला ने बच्चे को जन्म दिया
◆ फ्लाइट मस्कट से मुंबई आ रही थी
---विज्ञापन---◆ एयरलाइन ने बताया कि महिला को फ्लाइट के दौरान अचानक लेबर पेन शुरू हुआ और उसने केबिन क्रू से तुरंत हालात संभालने और डिलीवरी की मदद मांगी #AirIndia | Air India pic.twitter.com/Q0j6FYYAs8
— News24 (@news24tvchannel) July 25, 2025
मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ
बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान मुंबई पहुंचा, पहले से तैयार मेडिकल टीम ने मां और नवजात को अस्पताल पहुंचाया। एयरलाइन की एक महिला कर्मचारी भी उनके साथ भेजी गई, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ है।
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में लगी आग, हांगकांग से दिल्ली आ रहा था विमान
एयरलाइन का आया बयान
एयरलाइन का कहना है कि वह थाईलैंड वाणिज्य दूतावास के संपर्क में है, ताकि महिला की घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की जा सके। बता दें कि ऐसी घटनाएं उड़ानों में बेहद दुर्लभ होती हैं, लेकिन इस तरह के मामलों के लिए एयरलाइन स्टाफ को खास प्रशिक्षण दिया जाता है।