Parliament Winter Session: संसद का शीतकालीन सत्र का शुक्रवार को समापन हो गया है। आखिरी दिन यानी शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान कथित असंसदीय आचरण को लेकर बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना का नोटिस सौंपा है। यह नोटिस लोकसभा के नियम 223 के तहत दिया गया।
नोटिस में आरोप लगाया गया है कि 18 दिसंबर 2025 को “विकसित भारत – ग्रामीण रोजगार गारंटी विधेयक, 2025 (VB–GRAM G Bill)” पर चर्चा के दौरान कुछ विपक्षी सांसदों ने असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया, सदन के वेल में प्रवेश किया और अधिकारियों की मेज तक पहुंचकर कार्यवाही में बाधा उत्पन्न की।
नोटिस के अनुसार, मंत्री कृषि एवं ग्रामीण विकास द्वारा दिए जा रहे उत्तर के समय लगातार व्यवधान पैदा किया गया, जिससे सदन का सुचारू संचालन बाधित हुआ।
यह भी पढ़ें: लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी VB-G RAM-G बिल पास, विपक्ष ने किया वॉकआउट, आधी रात को धरने पर बैठा
विशेषाधिकार हनन के नोटिस में हिबी ईडन, डीन कुरियाकोस, एस मुरासोली, के गोपीनाथ, सशिकांत सेंथिल, शफी परंबिल, एस वेंकटेशन और जोथिमणि सहित कुछ अन्य सदस्यों के नाम शामिल हैं।
नोटिस में कहा गया है कि इस प्रकार का आचरण स्पीकर के अधिकारों की अवहेलना, सदन के अधिकारियों के कर्तव्यों में बाधा और लोकसभा के सामूहिक विशेषाधिकारों का स्पष्ट उल्लंघन है, जो सदन की अवमानना की श्रेणी में आता है।
डॉ. संजय जायसवाल ने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि संबंधित सांसदों के खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो
यह भी पढ़ें: लोकसभा में VB-G RAM-G बिल पास, विपक्ष ने फाड़ी बिल की कॉपी, दोनों सदनों में किया जोरदार हंगामा
सदन में विपक्ष पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रोटेस्ट करने का तरीका विपक्ष का ठीक नहीं था टेबल पर चढ़कर नाचना विरोध नहीं है। कांग्रेस ने धोखा किया कांग्रेस ने पहले बात करके टाइम ज्यादा लिया फिर जब टाइम मंत्री के बोलने का आया तो हंगामा कर दिया। कहा कि विपक्ष ने मांग किया था कि तीन बिल समिति को भेजा जाए हमने 2 भेजा है।










