---विज्ञापन---

देश

‘जनता का बैंकों से उठ रहा भरोसा’, राज्यसभा में बोले AAP सांसद राघव चड्ढा, सरकार से की ये मांग

राज्यसभा के सदस्य राघव चड्ढा ने सदन में बयान के दौरान कहा कि बढ़ती धोखाधड़ी से जनता का बैंकों से धीरे-धीरे भरोसा उठता जा रहा है। बैंक सिर्फ वित्तीय संस्थान नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को भी मजबूत करती हैं। यह लोगों के जीवन में अहम भूमिका निभाता है।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Mar 27, 2025 13:44
Raghav Chadha News

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में कहा कि बैंकों में बढ़ती धोखाधड़ी, उच्च ब्याज दरों और छोटे जमाकर्ताओं का बैंकों से धीरे-धीरे भरोसा उठता जा रहा है। लोकसभा ने दिसंबर 2024 में बैंकिंग कानून भी पारित किया था।

जनता का बैंकों से उठ रहा भरोसा

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में बोलते हुए यह दावा किया कि वर्तमान में बैंकों में हो रही धोखाधड़ी और छिपे आरोपों का हवाला दिया। साथ ही कहा कि बैंकों में हो रही धोखाधड़ी, उच्च ऋण ब्याज दरों और जमाकर्ताओं के लिए वित्तीय सुरक्षा व्यवस्था के कारण हमारे देश की बैंकिंग प्रणाली में जनता का भरोसा उठ रहा है।

---विज्ञापन---

दिसंबर 2024 में पारित हुआ था बैंकिंग कानून 

जानकारी के लिए बता दें कि राज्यसभा में राघव चड्ढा ने बुधवार को चर्चा करते हुए बताया कि लोकसभा ने दिसंबर 2024 में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक को पारित किया था, जो बैंक खाताधारकों को अधिकतम चार नामांकित व्यक्ति रखने की अनुमति देता है। जिसे राज्यसभा ने मंजूरी भी दी थी। यह देश की जनता की परेशानियों को दूर करने में विफल रहता है।

युवा व्यक्तियों के लिए उठाई बात

आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि युवा व्यक्तियों के लिए आवाज उठाते हुए कहा कि आवास को पहुंच से बाहर बना दिया गया है और साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को वित्तीय सुविधा नहीं मिल पाती है। अगर वे कर्ज लेकर भी उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं, तो वे पहले से ही कर्ज में डूब जाते हैं।

यह भी पढ़ें:मध्य प्रदेश में भी उठी नवरात्रि में मीट शॅाप बंद करने की मांग; भोपाल कलेक्टर को लिखा पत्र

PSB ने दर्ज किए सबसे अधिक मामले

राघव चड्ढा ने राज्यसभा में यह भी दावा किया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) ने धोखाधड़ी के सबसे अधिक मामले दर्ज किए हैं, जिससे जनता का बैंकों से धीरे-धीरे भरोसा खत्म होता जा रहा है। साथ ही यह भी बताया कि साइबर धोखाधड़ी से लगभग 2 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय नुकसान भी पहुंचा है और यूपीआई भुगतान से संबंधित धोखाधड़ी में करीब 85 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि गरीब छोटे जमाकर्ताओं को स्वयं की बचत के लिए न्यूनतम 8 प्रतिशत ब्याज दर मिलनी चाहिए।
सरकार से किया आग्रह

सांसद राघव चड्ढा ने सरकार से वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने, ऋण वसूली प्रथाओं को विनियमित करने और बैंकिंग कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य स्थितियां प्रदान करने का आग्रह किया है। साथ ही, इसके समाधान के लिए भी आग्रह किया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Mar 27, 2025 01:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें