---विज्ञापन---

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को एसीबी ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को एसीबी ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में ‘वित्तीय गड़बड़ी’, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में ‘भ्रष्टाचार’ और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 17, 2022 14:20
Share :
Amanatullah Khan

नई दिल्ली: दिल्ली के AAP विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) को एसीबी ने शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। अमानतुल्लाह खान पर वक्फ बोर्ड के बैंक खातों में ‘वित्तीय गड़बड़ी’, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों में किरायेदारी का निर्माण, वाहनों की खरीद में ‘भ्रष्टाचार’ और दिल्ली वक्फ बोर्ड में सेवा नियमों में उल्लंघन करते हुए 33 लोगों की ‘अवैध नियुक्ति’ के आरोप हैं। इस संबंध में ACB ने जनवरी 2020 में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया था। शुक्रवार को विधायक के यहां छापेमारी की गई थी।

अभी पढ़ें नामीबिया से भारत के लिए रवाना हुए आठ चीते, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा भारत में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रयासों को मिलेगी ताकत

---विज्ञापन---

मिला अवैध हथियार

एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। रेड के दौरान एसीबी की टीम को हथियार मिले। बताया जा रहा है कि ये हथियार अमानतुल्लाह के बिजनेस पार्टनर हामिद अली के घर से मिले है और ये लाइसेंसी नहीं हैं। एसीबी की टीम ने जामिया, ओखला, गफूर नगर में रेड की। इसके पहले आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट कर लिखा “वक़्फ़ बोर्ड का नया दफ़्तर बनवाया है, हमें #ACB ने बुलाया है, चलो फिर बुलावा आया है!” बता दें कि अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन हैं।

अभी पढ़ें चीतों के भारत से विलुप्त होने से लेकर नामीबिया से वापिस आने तक, यहां जानें A से Z तक सब कुछ

---विज्ञापन---

भारी मात्रा में मिला कैश 

ACB के मुताबिक अमानतुल्लाह खान के मामले में साउथ दिल्ली की एक नई लोकेशन पर छापेमारी की गई जहां पर भारी मात्रा में कैश की बरामदगी हुई है। इससे पहले एंटी करप्शन ब्रांच के मुताबिक जिस हामिद अली के घर से पिस्टल बरामद हुई है उसके खिलाफ साउथ ईस्ट जिले में ही मामला दर्ज कराया जा रहा है। वहीं एक लोकेशन पर सर्च करने के दौरान एंटी करप्शन ब्रांच के एक एसीपी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी हुई है जिसके एक मामला दर्ज किया जा रहा है।

अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 16, 2022 08:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें