केरल में कोरोनावायरस की स्थिति को लेकर राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा है कि इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने कोविड के मामलों में थोड़ा सा इजाफा देखा है। इसे लेकर एक राज्य स्तरीय और मंत्रिस्तरीय बैठक की गई है। हमने नवंबर में ही जीनोमिक सीक्वेंसिंग शुरू करने का पैसला लिया था। नवंबर में 79 साल की एक महिला JN.1 से संक्रमित पाई गई थी और अब वह ठीक है। दूसरे राज्यों की तुलना में केरल में जांच की संख्या ज्यादा है। हमें अभी और मामले सामने आने की उम्मीद है क्योंकि सिंगापुर एयरपोर्ट पर हुए सर्विलांस में भारत के 19 यात्री JN.1 पॉजिटिव मिले हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1738126336957518331