बहादुरगढ़ के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की चार फैक्ट्रियों में लगी भीषण आग लग गई। आसपास की फैक्टरियों में भी आग लगने का बना खतरा हुआ है। जूता- चप्पल, प्लास्टिक दाना और थर्माकोल बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी है। एक दर्जन से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
Breaking News: आज 12 दिसंबर है। मप्र के सीएम मोहन यादव बालाघाट में नक्सलियों के आत्मसमर्पण कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। दावा है कि अब मप्र नक्सल मुक्त हो गया है। इधर, दिल्ली के उपराज्यपाल ने यमुना बाढ़क्षेत्र के विकास पर जोर दिया, कहा कि हाउस बोट कन्वेंशन सेंटर के लिए जल्द ही टेंडर जारी किए जाएंगें। भारत और ग्रीस ने पहली समुद्री सुरक्षा वार्ता आयोजित की। इस दौरान प्रमुख क्षेत्रों में गहन सहयोग की संभावनाओं पर विचार किया।
आज की हर छोटी-बड़ी खबर के लिए बने रहिए लाइव ब्लॉग के साथ…
पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के बलबीर नगर इलाके में देर रात फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक काशीराम दूध वाले के बेटे ‘बिल्ला’ को गोली मारी गई है। सूत्रों के अनुसार हमलावरों ने बिल्ला पर तीन गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली घर की दीवार पर भी लगी बताई जा रही है। पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों की तलाश जारी है।
हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। कुछ युवक रेलवे ट्रैक पर रील बना रहे थे। इस दौरान पैसेंजर ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में दो युवक आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक में एक की पहचान मप्र के टीकमगढ़ निवासी शिवम के रूप में हुई है। एक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में आज कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। कोर्ट में मामले की जांच कर रही एसआईटी की पेशी होगी। इस दौरान जांच से संबंधित कई अहम बिंदु सामने आएंगें।










