छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दिल्ली में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अन्य अधिकारी भी इसमें मौजूद रहे। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद राज्य की स्थिति पर समीक्षा बैठक की, वे राज्य के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।
नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तोअमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय भारत दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। डोनाल्ट ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को स्लीपिंग जो बताते हुए अमेरिकी सुरक्षा कमजोर करने का आरोप लगाया है। मंगल ग्रह पर ‘इंसानी खोपड़ी’ मिली है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…
हावड़ा के डोमजूर स्थित ONGC के केमिकल कारखाने में भयावह आग लगी। काले धुएं से पूरा इलाका पटा हुआ। दमकल विभाग की 15 गाड़ियां घटनास्थल पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा कि इनकी दोस्ती किस बात की थी? क्या महागठबंधन की नीतियां एक जैसी हैं? क्या उनकी विचारधारा एक जैसी है? नहीं हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उनका महागठबंधन हारा था, इस बार भी वे हारेंगे और जनता NDA को जिताएगी।
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले की जांच की मांग वाली याचिकाओं की ड्राफ्टिंग पर कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। दोनों याचिकाकर्ताओं ने अपनी अपनी याचिका वापस ली है। कोर्ट ने ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए, सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? इसलिए कि आप सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं? कोर्ट ने कहा कि लगता है आप बहुत जल्दी में हैं! जस्टिस सूर्यकांत ने याचिकाकर्ता वकील शशांक शेखर झा के तथ्यों पर सवाल खड़ा किया!
याचिकाकर्ता ने कहा कि उनकी एक याचिका पहले से लंबित थी। इस बीच मुर्शिदाबाद में हिंसा हो गई। वहां लोग अपना घर छोड़ने के लिए बाध्य हैं। याचिका कर्ता ने अपनी याचिका वापस ली। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्हें नई याचिका दायर करने की इजाजत दी। दूसरे याचिका कर्ता विशाल तिवारी ने कहा कि वह नई याचिका दायर करना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि याचिका दायर करते समय कोर्ट की गरिमा का ध्यान रखें।
जम्मू कश्मीर के रामबन में बारिश और भूस्खलन से मची तबाही पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है। उन्होंने कहा कि एक पूरा गांव ढह गया है। तीन लोग मारे गए हैं। यह एक बड़ी आपदा है। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी इस पर ध्यान देंगे।
#watch | Jammu: On Ramban landslide, National Conference president Dr. Farooq Abdullah says, "... An entire village has come down. Three people have died... It is a major disaster. I am hopeful that the government of India and the prime minister will take note of it..." pic.twitter.com/azFLJLa981
— ANI (@ANI) April 21, 2025
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मेयर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली में मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस वक्त तोड़-फोड़ के बाद MCD में भाजपा बहुमत में हैं। आम आदमी पार्टी तोड़-फोड़ की राजनीति नहीं करती तो हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। भाजपा अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए। आप एक मजबूत विपक्ष की राजनीति निभाएंगी।
कांग्रेस पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हो रहे हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी। 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश सिख हत्याकांड मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज अहम सुनवाई होने जा रही है। इस मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद जगदीश टाइटलर के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।
गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर सेक्टर 62 कट के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। गौतम बुद्ध नगर में हुए एक्सीडेंट मे मौत के बाद परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर रोड जाम किया है। परिवार का आरोप है कि जिसके वाहन से एक्सीडेंट हुआ है, वह अभी पकड़ा नहीं गया है। गाजियाबाद और नोएडा पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए मौके पर पहुंची।
दिल्ली में लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है। घटना KPM इलाके में एचडीएफसी बैंक के पास C - 6/12 रोड पर हुई। दमकल विभाग को सुबह 7:20 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 14 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। ताजा जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।
आज सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद जाएंगे और हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। 3 दिन पहले राज्यपाल NCW ने हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। यह याचिका वकील शशांक शेखर झा ने दायर की है। याचिका में मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की गई है। राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में विफलता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगने की मांग भी की गई है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आने के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ पत्नी द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके दोनों बच्चे भी आ रहे हैं। वे चारों रोम से भारत के लिए रवाना हुए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
#watch | US Vice President JD Vance, Second Lady Usha Vance and their children emplane for India, from RomeUS Vice President JD Vance will be on his first official visit to India from 21 to 24 April. During his visit, he will meet PM Modi.(Source - US Network Pool via… pic.twitter.com/3WIDvzkUpy
— ANI (@ANI) April 20, 2025
भारत और बांग्लादेश के बीच मुहुरी नदी सीमा बांटती है, लेकिन बांग्लादेश ने मुहुरी नदी पर अपनी तरफ तटबंध बनाना शुरू कर दिया है। इसके चलते भारत सरकार सक्रिय हो गई है। तटबंध निर्माण का जायजा लेने के लिए त्रिपुरा लोकनिर्माण विभाग (टीपीडब्लूडी) के सचिव किरण गीते के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि दल भारत के सीमावर्ती कस्बे बेलोनिया भेजा गया है, ताकि यह देखा जा सके कि तटबंध से भारतीय क्षेत्र को कोई नुकसान तो नहीं पहुंच रहा है। क्योंकि तटबंध बनने से त्रिपुरा में बाढ़ आने का खतरा मंडरा गया है। बाढ़ की आशंका टालने के लिए भारतीय तटबंधों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा रहा है।