---विज्ञापन---

देश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ क्या हुई बैठक? सीएम विष्णु देव साय ने बताया

कॉमेडियन कुणाल कामरा पर FIR मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल से मुलाकात करेंगे। गोल्ड स्मगलिंग केस में अभिनेत्री रान्या राव की जमानत याचिका पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट में सुनवाई होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 21, 2025 22:19
Breaking News Live Updates
Breaking News Live Updates

नमस्कार, आज की खबरों की दुनिया में आपका स्वागत है। आज की प्रमुख खबर की बात करें तोअमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस 4 दिवसीय भारत दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। डोनाल्ट ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन को स्लीपिंग जो बताते हुए अमेरिकी सुरक्षा कमजोर करने का आरोप लगाया है। मंगल ग्रह पर ‘इंसानी खोपड़ी’ मिली है। इसके अलावा आज दिनभर की बड़ी खबरों के लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें News24 के साथ…

---विज्ञापन---

22:19 (IST) 21 Apr 2025
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ क्या हुई बैठक? सीएम विष्णु देव साय ने बताया

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दिल्ली में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और अन्य अधिकारी भी इसमें मौजूद रहे। उन्होंने नए आपराधिक कानूनों के लागू होने के बाद राज्य की स्थिति पर समीक्षा बैठक की, वे राज्य के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।

17:51 (IST) 21 Apr 2025
हावड़ा में बड़ा हादसा, ONGC के केमिकल कारखाने में लगी भीषण आग

हावड़ा के डोमजूर स्थित ONGC के केमिकल कारखाने में भयावह आग लगी। काले धुएं से पूरा इलाका पटा हुआ। दमकल विभाग की 15 गाड़ियां घटनास्थल पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं.

16:28 (IST) 21 Apr 2025
'इस बार भी वे हारेंगे', खड़गे के बयान पर क्या बोले अनुराग ठाकुर?

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कहा कि इनकी दोस्ती किस बात की थी? क्या महागठबंधन की नीतियां एक जैसी हैं? क्या उनकी विचारधारा एक जैसी है? नहीं हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी उनका महागठबंधन हारा था, इस बार भी वे हारेंगे और जनता NDA को जिताएगी।

13:31 (IST) 21 Apr 2025
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

मुर्शिदाबाद हिंसा मामले की जांच की मांग वाली याचिकाओं की ड्राफ्टिंग पर कोर्ट ने सवाल उठाए हैं। दोनों याचिकाकर्ताओं ने अपनी अपनी याचिका वापस ली है। कोर्ट ने ने याचिकाकर्ता से पूछा कि आप हाईकोर्ट क्यों नहीं गए, सुप्रीम कोर्ट क्यों आ गए? इसलिए कि आप सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं? कोर्ट ने कहा कि लगता है आप बहुत जल्दी में हैं! जस्टिस सूर्यकांत ने याचिकाकर्ता वकील शशांक शेखर झा के तथ्यों पर सवाल खड़ा किया!

याचिकाकर्ता ने कहा कि उनकी एक याचिका पहले से लंबित थी। इस बीच मुर्शिदाबाद में हिंसा हो गई। वहां लोग अपना घर छोड़ने के लिए बाध्य हैं। याचिका कर्ता ने अपनी याचिका वापस ली। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्हें नई याचिका दायर करने की इजाजत दी। दूसरे याचिका कर्ता विशाल तिवारी ने कहा कि वह नई याचिका दायर करना चाहते हैं। कोर्ट ने कहा कि याचिका दायर करते समय कोर्ट की गरिमा का ध्यान रखें।

12:51 (IST) 21 Apr 2025
रामबन में तबाही पर फारूक अब्दुल्ला का बयान

जम्मू कश्मीर के रामबन में बारिश और भूस्खलन से मची तबाही पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला का बयान आया है। उन्होंने कहा कि एक पूरा गांव ढह गया है। तीन लोग मारे गए हैं। यह एक बड़ी आपदा है। मुझे उम्मीद है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी इस पर ध्यान देंगे।
11:57 (IST) 21 Apr 2025
दिल्ली मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी AAP

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने मेयर चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार दिल्ली में मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस वक्त तोड़-फोड़ के बाद MCD में भाजपा बहुमत में हैं। आम आदमी पार्टी तोड़-फोड़ की राजनीति नहीं करती तो हम इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। भाजपा अपनी ट्रिपल इंजन की सरकार चलाए। आप एक मजबूत विपक्ष की राजनीति निभाएंगी।

10:45 (IST) 21 Apr 2025
आज जगदीश टाइटलर की कोर्ट में सुनवाई

कांग्रेस पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता जगदीश टाइटलर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हो रहे हैं। राउज एवेन्यू कोर्ट में थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी। 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े पुल बंगश सिख हत्याकांड मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज अहम सुनवाई होने जा रही है। इस मामले में पूर्व कांग्रेस सांसद जगदीश टाइटलर के खिलाफ मुकदमा चल रहा है।

10:19 (IST) 21 Apr 2025
गाजियाबाद में हाईवे पर लगा लंबा जाम

गाजियाबाद में नेशनल हाईवे 9 पर सेक्टर 62 कट के पास कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है। गौतम बुद्ध नगर में हुए एक्सीडेंट मे मौत के बाद परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर रोड जाम किया है। परिवार का आरोप है कि जिसके वाहन से एक्सीडेंट हुआ है, वह अभी पकड़ा नहीं गया है। गाजियाबाद और नोएडा पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए मौके पर पहुंची।

09:21 (IST) 21 Apr 2025
दिल्ली में लॉरेंस रोड पर फैक्ट्री में अग्निकांड

दिल्ली में लॉरेंस रोड स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई है। घटना KPM इलाके में एचडीएफसी बैंक के पास C - 6/12 रोड पर हुई। दमकल विभाग को सुबह 7:20 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत 14 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। ताजा जानकारी के अनुसार, इस घटना में किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं।

08:29 (IST) 21 Apr 2025
मुर्शिदाबाद का दौरा करेंगे सुकांत मजूमदार

आज सुकांत मजूमदार मुर्शिदाबाद जाएंगे और हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा करेंगे। 3 दिन पहले राज्यपाल NCW ने हिंसा प्रभावित इलाके का दौरा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट आज पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करेगा। यह याचिका वकील शशांक शेखर झा ने दायर की है। याचिका में मुर्शिदाबाद हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एसआईटी के गठन की मांग की गई है। राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति में विफलता के लिए पश्चिम बंगाल सरकार से स्पष्टीकरण मांगने की मांग भी की गई है।

07:42 (IST) 21 Apr 2025
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत के लिए रवाना

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत आने के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ पत्नी द्वितीय महिला उषा वेंस और उनके दोनों बच्चे भी आ रहे हैं। वे चारों रोम से भारत के लिए रवाना हुए। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
07:01 (IST) 21 Apr 2025
बांग्लादेश बना रहा मुहुरी नदी पर तटबंध

भारत और बांग्लादेश के बीच मुहुरी नदी सीमा बांटती है, लेकिन बांग्लादेश ने मुहुरी नदी पर अपनी तरफ तटबंध बनाना शुरू कर दिया है। इसके चलते भारत सरकार सक्रिय हो गई है। तटबंध निर्माण का जायजा लेने के लिए त्रिपुरा लोकनिर्माण विभाग (टीपीडब्लूडी) के सचिव किरण गीते के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधि दल भारत के सीमावर्ती कस्बे बेलोनिया भेजा गया है, ताकि यह देखा जा सके कि तटबंध से भारतीय क्षेत्र को कोई नुकसान तो नहीं पहुंच रहा है। क्योंकि तटबंध बनने से त्रिपुरा में बाढ़ आने का खतरा मंडरा गया है। बाढ़ की आशंका टालने के लिए भारतीय तटबंधों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जा रहा है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 21, 2025 06:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें